बजट 2023 का पिटरा खुलने के बाद बड़े नेताओं का आया बयान
बजट 2023 का पिटरा खुलने के बाद बड़े नेताओं का आया बयानSocial Media

बजट 2023 का पिटारा खुलने के बाद बड़े नेताओं का आया बयान, जानें किसने क्‍या कहा...

बजट 2023 का बही-खाता खुल जाने के बाद देश के बड़े नेताओं का बयान आने का सिलसिला शुरू हुआ, इस दौरान इन नेताओं ने बजट पर दी अपनी राय...
Published on

Budget 2023 : देश के हर एक नागरिक का इंतजार खत्‍म हुआ और संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेरपलेस बजट 2023-2024 पेश हो चुका है। तो वहीं, बजट 2023 का बही-खाता खुल जाने के बाद देश के बड़े नेताओं का बयान आने का सिलसिला शुरू हो गया है। आइये देखते है, बजट पर किसने क्‍या कहा...

विकास और कल्याण पर केंद्रित है बजट :

पीएम श्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में एफएम श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा पेश किया गया 2023-24 का केंद्रीय बजट किसानों, महिलाओं, हाशिए के वर्गों और मध्यम वर्ग को सहायता प्रदान करने की प्राथमिकता के साथ विकास और कल्याण पर केंद्रित है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

प्रह्लाद पटेल बोले- इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता :

मुझे लगता है अमृतकाल में ये हमारा रोडमैप है, हम दुनिया में अपनी अर्थव्यवस्था को 10वें से 5वें स्थान पर ले आए इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल

बजट में सबको कुछ न कुछ दिया गया :

बजट में मध्यम वर्ग को मदद दी गई है, सबको कुछ न कुछ दिया गया है। डेढ़ घंटे तक हमने बजट सुना अब हम इस पर बात करेंगे जब मौका आएगा।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला

अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है :

अमृतकाल का पहला बजट बहुत क्रांतिकारी है, ये समाज के हर वर्ग को राहत देने वाला है। विशेषकर मध्यम वर्ग को आयकर में राहत दी गई है, जो टैक्स स्लैब बनाया गया है वो राहत देने वाला है। युवा, महिला, वरिष्ठ नागरिक सभी को इस बजट में राहत दी गई है। समाज के निम्न वर्ग को भी राहत दी गई है, पीएम आवास योजना में जो योगदान बढ़ाया गया है वो स्वागतयोग्य है। इसी से प्रेरणा लेकर हम अपने राज्य का बजट लाएंगे और लोगों को राहत देने वाला एक अच्छा बजट पेश करेंगे।

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर

बजट का एक बड़ा हिस्सा राष्ट्रपति के अभिभाषण और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट की पुनरावृत्ति है...टैक्स में किसी भी तरह की कटौती का स्वागत है। लोगों के हाथ में पैसा देना अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने का सबसे अच्छा तरीका है।

कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम

आम आदमी के लिए ये बजट बहुत अच्छा है, ये एक ऐतिहासिक कदम है। मध्यम वर्ग को इस बजट से बहुत राहत मिलेगी।

भाजपा सांसद गौतम गंभीर

बजट में कुछ चीजें अच्छी थी मैं इसे पूरी तरह नकारात्मक नहीं कहूंगा, लेकिन अभी भी कई सवाल उठते हैं। बजट में मनरेगा का कोई जिक्र नहीं था। सरकार मजदूरों के लिए क्या करने जा रही है? बेरोजगारी, महंगाई की बात भी नहीं की गई।

कांग्रेस सांसद शशि थरूर, दिल्ली

हम बहुत खुश हैं कि इतना अच्छा बजट पेश किया गया है।

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू

पिछले बजट को आधार लेकर आगे बढ़ने की कोशिश की गई है। इसके अंदर अगले 25 सालों के लिए भारत कैसे आगे बढ़े उसकी नींव रखी गई है।

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

इस बजट से महिला का सम्मान बढ़ा, बच्चों और किशोरों के लिए डिजिटल लाइब्रेरी की घोषणा से ज़िला स्तर पर बच्चे कैसे पढ़ेंगे और बढ़ेंगे इसका उल्लेख किया गया है। नारी शक्ति एक सशक्त राष्ट्र का निर्माण कैसे कर सकती है इसका प्रतिबिंब आज के बजट में दिखता है। ये बजट मध्यम वर्ग के हित में है, इससे भारत प्रफुल्लित है भले ही विपक्ष नाराज़ हो।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी

मैंने वित्त मंत्री को कई बार कहा है कि जब भी बजट बनाए तो अनुच्छेद 39 को देख लें। संविधान से आंखें मूंद कर स्तुति गान वाला बजट बनाते हैं तो कुछ हासिल नहीं होगा। रोजगार के लिए आपने गोल-गोल बातें की। ये बजट खास लोगों का खास लोगों द्वारा खास तरह से बनाया बजट है।

RJD सांसद मनोज झा

साल 2023 में मोदी सरकार 2.0 का यह आखिरी पूर्ण बजट पेश हुआ, इस दौरान किसे राहत दी गई, कौन-कौन से वर्ग के लिए केंद्रीय बजट 2023-24 खुशखबर लाया है। यह लिंक पर क्लिक कर जानें-

बजट 2023 का पिटरा खुलने के बाद बड़े नेताओं का आया बयान
Budget 2023 : आज हुए बजट के ऐलानों में किसको मिली खुशी और किसको निराशा

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com