बिहार चुनाव का फाइनल रिजल्‍ट आने से पहले JDU नेता त्यागी ने हार की स्वीकार

बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना की पूरी काउंटिंग होने से पहले ही मौजूदा CM नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी पहले ही हार स्‍वीकार कर ये बात कही...
बिहार चुनाव का फाइनल रिजल्‍ट आने से पहले JDU नेता त्यागी ने हार की स्वीकार
बिहार चुनाव का फाइनल रिजल्‍ट आने से पहले JDU नेता त्यागी ने हार की स्वीकारPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

बिहार, भारत। बिहार विधानसभा चुनावों की मतगणना के बीच बिहार के मौजूदा CM नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड (JDU) के एक नेता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्‍होंने मतगणना की पूरी काउंटिंग होने से पहले ही एनडीए की ओर से हार स्वीकार कर ली है।

जेडीयू के नेता के.सी. त्यागी बोले :

दरअसल, शुरुआती रुझानों (सुबह 10 बजे) में आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 114 सीटों पर, जबकि बीजेपी के नेतृत्व वाला एनडीए 109 सीटों पर आगे था। इन्‍हीं रुझानों को देखते हुए जनता दल यूनाइटेड (JDU) के प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने कहा, "महागठबंधन संभवत: बहुमत के लिए जरूरी आंकड़े को हासिल कर लेगा, इन चुनावों में हार की वजह कोविड-19 का प्रभाव है...आरजेडी नहीं।"

JDU प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने कहा- हमें प्राकृतिक आपदा ने हराया है, न तो ब्रांड नीतीश गायब हुआ है और न ही तेजस्‍वी यादव स्‍थापित हुए हैं। हम लोगों के फैसले का स्‍वागत करते हैं, हम आरजेडी या तेजस्‍वी यादव से नहीं हारे हैं, राष्‍ट्रीय आपदा से हारे हैं।

हम केवल कोविड-19 के कारण पीछे चल रहे हैं, हम बिहार के पिछले 70 साल की खराब हालत का परिणाम भुगत रहे हैं। एनडीए की बात करें तो बीजेपी की सीटों में जहां इजाफा हो रहा है, वहीं नीतीश कुमार के जेडीयू की सीटों में कमी आई है, हालांकि एनडीए और महागठबंधन के बीच बेहद करीबी मुकाबला है।

JDU प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी

गौरतलब है कि, बिहार से अब तक जो रुझान आए हैं, उसमें एनडीए और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्‍कर देखने को मिली है। हालांकि, अभी बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है, फाइनल रिजल्‍ट अभी नहीं आया है, लेकिन इससे पहले ही JDU प्रवक्‍ता केसी त्‍यागी ने इस तरह का बयान दिया और हार कबूल की है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com