भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा
भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डाSocial Media

राहुल में अहंकार बड़ा और समझ छोटी, राजनीतिक फायदे के लिए किया OBC समाज का अपमान: जेपी नड्डा

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को राहुल गांधी पर जुबानी वार किया है। उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किया है।
Published on

दिल्ली, भारत। कांग्रेस नेता राहुल गांधी को मानहानि केस के मामले में बीते दिन सजा सुनाई गई है। राहुल गांधी को सजा सुनाए जाने के बाद भाजपा लगातार उन पर हमला कर रही है। अब भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को राहुल गांधी पर जुबानी वार किया है। उन्होंने एक के बाद एक करके कई ट्वीट किया है।

जेपी नड्डा ने ट्वीट के जरिए बोला राहुल गांधी पर हमला:

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज शुक्रवार को एक के बाद एक करके कई ट्वीट किए हैं, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि, "कांग्रेस के नेता राहुल गांधी को तथ्यों से परे और मनगढ़ंत आरोप लगाने की आदत है। 2019 लोकसभा चुनाव के पहले राहुल ने राफ़ेल के नाम पर देश को भ्रमित करने की कोशिश की। जिसको लेकर माननीय सुप्रीम कोर्ट ने फटकार लगाई और राहुल गांधी को मनगढ़ंत आरोप के लिए बिना शर्त माफ़ी माँगनी पड़ी थी।"

उन्होंने अपने अगले ट्वीट में लिखा है कि, "फिर चौकीदार चोर है का शोर मचाया, जिस पर मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्यों तक ने एतराज जताया। इस नारे पर जनता जनार्दन की अदालत ने 2019 चुनाव में राहुल गांधी को जमकर फटकार लगाई और कांग्रेस को मुँह की खानी पड़ी - बुरी हार का सामना करना पड़ा।"

जेपी नड्डा ने आगे कहा कि, "राहुल गांधी का अहंकार बहुत बड़ा और समझ बहुत छोटी है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे OBC समाज का अपमान किया। उन्हें चोर कहा। समाज और कोर्ट के द्वारा बार-बार समझाने और माफ़ी माँगने के विकल्प को भी उन्होंने नज़रअंदाज़ किया और लगातार OBC समाज की भावना को ठेस पहुँचाई।"

उन्होंने कहा कि, "कल सूरत कोर्ट ने राहुल को OBC समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है।परंतु राहुल व कांग्रेस पार्टी अभी भी अपने अहंकार के चलते लगातार अपने बयान पर अड़े व निरंतर OBC समाज की भावनाओं को आहत कर रहे हैं। पूरा OBC समाज प्रजातांत्रिक ढंग से राहुल से इस अपमान का बदला लेगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com