बिहार के पटना में जेपी नड्डा का मेगा रोड शो
बिहार के पटना में जेपी नड्डा का मेगा रोड शोSocial Media

बिहार के पटना में जेपी नड्डा का मेगा रोड शो

बिहार के पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने यहां कार्यकर्ताओं के साथ मेगा रोड शो किया। इस दौरान उनका भव्‍य स्‍वागत व फूलों की वर्षा की गई।
Published on

हाइलाइट्स :

  • बिहार के पटना में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

  • जेपी नड्डा ने डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

  • बिहार के पटना में जेपी नड्डा का रोड शो

  • रोड शो में जेपी नड्डा के साथ बीजेपी के बड़े नेता रहे मौजूद

  • राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे नड्डा

बिहार, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शनिवार को बिहार के पटना दौरे पर है और बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करने आए है। ऐसे में उन्‍होंने बैठक से पहले यहां कार्यकर्ताओं के साथ मेगा रोड शो किया।

बी. आर. अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्पांजलि की अर्पित :

दअरसल, आज जब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना एयरपोर्ट पहुंचे, पटना एयरपोर्ट पर उनका बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। एयरपोर्ट से निकलने के बाद कुछ दूरी पर आकर डॉ. भीमराव (BR) अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद बिहार की राजधानी पटना में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने मेगा रोड शो किया। रोड शो में जेपी नड्डा के साथ प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, रविशंकर प्रसाद, मंत्री नितिन नवीन समेत बिहार बीजेपी के सभी बड़े नेता मौजूद रहे।

कई जगहों पर लगे स्टेंड और स्वागत द्वार :

मेगा रोड शो के जरिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गांधी मैदान स्थित जेपी गोलबंर पहुंच रहे हैं। इस दौरान उनके रोड शो में जबरदस्‍त भीड़ उमड़ी, साथ ही हजारों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल पर सवार होकर जेपी नड्डा के काफिले के साथ चल रहे है एवं इस मौके पर भारत माता की जय और जय श्रीराम के नारे भी लगाएं जा रहे है। सड़कों पर जोरदार नारों की गूंज थी। इतना ही नही रोड शो के दौरान जेपी नड्डा का भव्‍य स्वागत करने के लिए कई जगहों पर स्टेंड और स्वागत द्वार भी लगाए गए साथ ही उनके ऊपर लोगों ने फूलों की वर्षा भी की गई।

बता दें कि, भाजपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष जेपी नड्डा बीजेपी संयुक्त मोर्चा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शिरकत करेंगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com