बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा- नड्डा का दावा PM का नेतृत्व बदलेगा बंगाल

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने तारापीठ के चिल्लर मठ से परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया और राज्‍य की ममता सरकार पर जोरदार हमला बोला...
बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा- नड्डा का दावा PM का नेतृत्व बदलेगा बंगाल
बंगाल में BJP की परिवर्तन यात्रा- नड्डा का दावा PM का नेतृत्व बदलेगा बंगालTwitter
Published on
Updated on
2 min read

पश्चिम बंगाल, भारत। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए भाजपा पार्टी जी जान से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही है। आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने बीरभूम जिले के तारापीठ में मां तारा का आशीर्वाद लेकर तारापीठ के चिल्लर मठ से परिवर्तन यात्रा का उद्घाटन किया।

ममता जी नहीं चाहती बंगाल का विकास :

इस दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा- ममता जी नहीं चाहती कि बंगाल का विकास हो। लेकिन मैं ममता जी से कहना चाहता हूं कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व बंगाल बदलेगा। वो आएंगे, बार-बार आएंगे और विकास करेंगे। 2021 के बजट में मोदी जी ने कोलकाता से सिलिगुड़ी तक के 675 किमी हाइवे के लिए 25, 000 करोड़ रुपये देना तय किया है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने चाय बागानों में काम करने वालों के विकास के लिए बजट में 1,000 करोड़ रुपये दिए।

ममता जी के राज में सबसे ज़्यादा मानव तस्करी बंगाल में हो रही है। ममता जी को न मां की इज्जत है, न माटी से प्यार है और न ही मानुष की चिंता है। उनको केवल तानाशाही से मतलब है।

पश्चिम बंगाल में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा

ममता को आड़े हाथ लेते हुए बोले जेपी नड्डा-

  • मंच बदल सकता है, इरादे नहीं बदल सकते। योजनाएं कितनी भी बनाओ रोकने की, हम रुक नहीं सकते।

  • एक तरफ हम ममता जी को और बंगाल को देख रहे हैं। आज उनके नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गयी है।

  • ममता सरकार के नेतृत्व में बंगाल की संस्कृति भी खतरे में पड़ गयी है। जो बंगाल संस्कृति, विकास, देश दृष्टि और दिशा देने के लिए जाना जाता था, ऐसे बंगाल के विकास को रोकने का काम, बंगाल में भ्रष्टाचार फैलाने का काम, ममता सरकार ने किया है।

  • भाजपा की परिवर्तन यात्रा बंगाल के घर-घर जाएगी, इलाके का दौरा करेगे, बंगाल की जनता को जागरूक करेगी और जनता को साथ लेकर बंगाल का असली परिवर्तन करेगी।

  • हम लोग बंगाल में भाजपा की परिवर्तन यात्राओं की शुरुआत करेंगे। ये यात्राएं हम सभी को विकास की ओर ले जाने के लिए प्रेरित करते हुए जनता को जोड़ने का काम करेगी।

बंगाल में राजनीति का अपराधिकरण हो गया :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने कहा- बंगाल में प्रशासन का राजनीतिकरण हो गया है। राजनीति का अपराधिकरण हो गया है। भ्रष्टाचार संस्थागत हो गई है। भाजपा के 130 कार्यकर्ता मारे गए है। मैं भाइपो से कहना चाहता हूं कि एक बार नहीं अनेक बार डायमंड हार्बर जाऊंगा और वहां जाकर तुमको दिखाऊंगा की वहां जनता कैसे खड़ी होती है, प्रजातंत्र क्या होता है।

जे.पी.नड्डा ने आगे ये भी कहा, ''सुवेन्दु अधिकारी के पूज्य पिता जी के लिए जो शब्द बोले वो बंगाल को कलंकित करता है। सरकार आती है, जाती है, नेता बनते और बिगड़ते हैं, लेकिन जुबान तो काबू में रहनी चाहिए।''

पश्चिम बंगाल के रामपुरहाट में बीरभूम ज़िले के तारापीठ मंदिर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पूजा की। यहां देखें तस्‍वीरें-

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com