चिकित्सक सम्मेलन में जेपी नड्डा ने गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर किया ये ऐलान

आगरा में भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'चिकित्सक (कोरोना वॉरियर्स) सम्मेलन' को संबोधित कर कहा- कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके आप सभी बधाई के पात्र हैं।
चिकित्सक सम्मेलन में जेपी नड्डा ने गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर किया ये ऐलान
चिकित्सक सम्मेलन में जेपी नड्डा ने गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर किया ये ऐलानTwitter
Published on
Updated on
2 min read

उत्‍तर प्रदेश, भारत। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का उत्‍तर प्रदेश दौरे का आज रविवार को दूसरा और आखिरी दिन है। इस दौरान उन्‍होंने आगरा में 'चिकित्सक (कोरोना वॉरियर्स) सम्मेलन' को संबोधित किया।

वॉरियर्स सम्मेलन में जेपी नड्डा का संबोधन :

आगरा में कोरोना वॉरियर्स सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा- मेरे घर में सब डॉक्टर हैं, इसलिए मुझे पता है कि डॉक्टरों की व्यथा क्या होती है। जीवन और मौत से जूझने वाले को जीवन देने का काम डॉक्टर करता है। कोरोना काल में आप सभी लोगों ने जिस तरीके से मानवता की सेवा की है, उसके आप सभी बधाई और शाबाशी के पात्र हैं। आप सबने मानवता की जो सेवा की है, उसे कोई सर्टिफिकेट नहीं दे सकता, क्योंकि जिस तरह से आप काम में जुटते हैं, इसका अहसास बहुत कम लोग कर सकते हैं।

हेल्थ वॉलंटियर्स को लेकर बोले जेपी नड्डा :

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बताया, ''मैं एहसास कर सकता हूं कि डेढ़ वर्ष से डॉक्टरों के परिवारों की मानसिक स्थित क्या होगी, जो हर दिन कोरोना वार्ड से हो कर वापस आते हैं। भाजना ने तय किया है कि 2 लाख गांवों में हेल्थ वॉलंटियर्स तैयार करेंगे। अभी तक हमने लगभग 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स डिजिटली रजिस्टर करा लिया है। इस 1.80 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स में 20 लाख डॉक्टर्स हैं।''

हर बूथ पर हेल्थ वॉलंटियर्स की ट्रेनिंग चल रही है। हम हर बूथ पर दो हेल्थ किट दी जाएंगी जिसमें एक ऑक्सीमीटर, थर्मल स्कैनर, इम्यूनिटी बूस्टर, एंटीजन टेस्ट किट सहित अन्य जरूरी चीजे होंगी।

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा

जेपी नड्डा के संबोधन की प्रमुख बातें-

  • हमने कोरोना काल में कई डॉक्टर खो दिए हैं। मैं आप सभी डॉक्टरों को धन्यवाद देता हूं। पूरा देश इस कोरोना काल में आप (डॉक्टर) सब के साथ खड़ा है।

  • इस अगस्त महीनें के अंत तक 2 लाख गांवों में 4 लाख हेल्थ वॉलंटियर्स भाजपा तैयार करेगी। ताकि कभी अगर कोई थर्ड वेव आये, तो भाजपा के 4 लाख वॉलंटियर्स, समय पर फ्रंटलाइन हेल्थ वर्कर्स के रूप में अपने गांव की सेवा कर सकें।

  • 1960 में जवाहरलाल नेहरू एक AIIMS खोलकर चले गए, उसके बाद एक भी AIIMS नहीं खुला। लेकिन 1998 में जब अटल बिहारी वाजपेयी आये तो 6 AIIMS खोले गए।

  • फिर जब UPA की सरकार आयी तो, फिर बैन लग गया, लेकिन 2014 में जब नरेन्द्र मोदी जी की सरकार आयी तो 22 AIIMS फिर से खुलने लगे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com