अमित शाह से मुलाकात के बाद जीतन राम मांझी का बयान- मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा, उनमें PM बनने के सभी गुण
बिहार, भारत। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अभी से सियासी हलचल बढ़ती नजर आने लगी है। तो वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने दिल्ली दौरे के दौरान विपक्षी एकता को मजबूत करने के लिए विपक्ष के नेताओं से मुलाकात कर रहे है, राजनीतिक चर्चाएं जारी है। इस बीच अब बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली में अमित शाह ने मिले और इसके बाद अपना बयान दिया, जिसमें उन्होंने CM नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए यह बातें कहीं है।
नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण है :
दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संस्थापक जीतन राम मांझी ने आज गुरुवार को राष्ट्रीय दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद जीतन राम मांझी ने अपना बयान देते हुए कहा- मैंने प्रण लिया है कि मैं नीतीश कुमार के साथ रहूंगा। नीतीश कुमार में प्रधानमंत्री बनने के सभी गुण हैं। वह विपक्षी दलों को एकजुट करने का ईमानदार प्रयास कर रहे हैं।
हमने कसम खाई है कि हम उनके साथ नहीं जाएंगे :
NDA में लोग हैं जिन्होंने खुलकर कहा है कि हिंदुस्तान में छोटी पार्टियों को रहने की ज़रूरत नहीं और मैं छोटी पार्टी में हूं। मैंने कई बार कहा है कि और हमने कसम खाई है कि हम उनके साथ नहीं जाएंगे।
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी
बता दें कि, कल बुधवार से बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव दिल्ली में है। इस दौरा उनके इस दौरे को लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकजुटता को मजबूत करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है, क्योंक दिल्ली में नेताओं से मुलाकात कर भाजपा के खिलाफ विपक्ष को एकजुट होने की अपील की है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।