जयंत चौधरी ने पीएम दौरे को लेकर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात
जयंत चौधरी ने पीएम दौरे को लेकर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बातSocial Media

जयंत चौधरी ने पीएम दौरे को लेकर कसा तंज, ट्वीट कर कही यह बात

खराब मौसम की वजह से PM नरेंद्र मोदी की यूपी के बिजनौर में रैली कैंसल हो गई। अब इसपर राष्‍ट्रीय लोकदल के नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने बीजेपी पर हमला बोला है।
Published on

उत्तर प्रदेश। यूपी में विधानसभा चुनाव घोषित होने के बाद पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज बिजनौर में फिजिकल रैली को संबोधित करने वाले थे, हालांकि अब पीएम मोदी की फिजिकल रैली वर्चुअल मोड में आयोजित की जा रही है। पीएम मोदी ने वर्चुअल रैली के जरिए प्रचार किया। इस बीच राष्‍ट्रीय लोकदल के अध्‍यक्ष जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) ने प्रधानमंत्री का दौरा रद्द होने पर तंज कसा है।

जयंत चौधरी ने कही यह बात:

जयंत चौधरी ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पीएम मोदी की रैली को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "बिजनौर में धूप खिल रही है, लेकिन भाजपा का मौसम ख़राब है!" जयंत चौधरी ने इसके साथ ही गूगल पर बिजनौर के मौसम की जानकारी के स्क्रीन शॉट भी शेयर किया है।

बता दें, यूपी चुनाव में जयंत की पार्टी का अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी के साथ गठजोड़ है। मेरठ कंटोनमेंट में एक रैली को संबोधित करते हुए जयंत चौधरी ने कहा, "बीजेपी ने पहले बिजनौर में बेहतर बिजली और विकास का वादा किया था। यदि पीएम आज वहां जाते तो लोग सवाल पूछते, इसलिए अचानक बीजेपी का मौसम खराब हो गया।"

वर्चुअल तौर पर पीएम मोदी ने संबोधित:

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिजनौर रैली अब वर्चुअल मोड में हो रही है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने सबसे पहले माफी मांगी। उन्होंने कहा, "मैं माफी मांगता हूं। क्योंकि चुनाव आयोग की तरफ से कुछ मुक्ति मिलने के कारण सोच रहा था कि, बिजनौर से मैं चुनाव अभियान का प्रारंभ करूं, लेकिन खराब मौसम के कारण मेरा हेलिकॉप्टर नहीं निकल पाया।"

यूपी में इस दिन होंगे चुनाव:

आपको बता दें कि, उत्तर प्रदेश में 403 विधानसभा सीटों के लिए 7 चरणों में चुनाव होने हैं। यूपी में पहला चरण 10 फरवरी, दूसरा चरण 14 फरवरी, तीसरा चरण 20 फरवरी, चौथा चरण 23 फरवरी, पांचवा चरण 27 फरवरी, छठा चरण 3 मार्च, सातवां चरण 7 मार्च को होगा। 10 मार्च को नतीजे घोषित कर दिए जाएंगे। राजनीतिक दलों और नेताओं ने वेस्‍ट यूपी में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com