New Lieutenant Governor
New Lieutenant GovernorSocial Media

जम्मू कश्मीर: अनुच्छेद 370 के बाद केंद्र सरकार ने किया बड़ा बदलाव

जम्मू कश्मीर और लद्दाख के नवनियुक्त उपराज्यपाल के नाम तय कर लिए गए हैं और वह 31 अक्टूबर को शपथ लेंगे, जानिए किसे इस पद पर नियुक्त किया गया है...
Published on

राज एक्‍सप्रेस। केंद्र सरकार द्वारा जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद इतिहास रचा और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश बनाए जाने के दो महीने से अधिक समय बाद अब एक बड़ा बदलाव किया है, यहां नए उप-राज्यपालों (New Lieutenant Governor) की नियुक्ति हुई है।

किसे बनाया गया पहला उपराज्‍यपाल :

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी और मौजूदा व्यय सचिव गिरीश चंद्र मुर्मू को जम्मू-कश्मीर को पहला उपराज्यपाल और लद्दाख के पहले उपराज्यपाल पूर्व रक्षा सचिव आरके माथुर को नियुक्त किया गया है।

31 अक्टूबर को लेंगे शपथ :

गिरीश चंद्र मुर्मू और आरके माथुर आगामी तारीख 31 अक्टूबर को श्रीनगर में उप राज्यपाल पद की शपथ लेंगे और जम्मू-कश्मीर व लद्दाख केंद्र शासित प्रदेश के प्रशासन का नेतृत्व करेंगे।

कौन है गिरीश चंद्र मुर्मू ?

जम्मू-कश्मीर उपराज्यपाल के लिए जिसका नाम चुना गया है, वह गुजरात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ काम कर चुके हैं, वर्ष 1985 बैच के आईएएस अधिकारी 59 वर्षीय मुर्मू ने मोदी के गुजरात के मुख्यमंत्री रहने के दौरान उनके अतिरिक्त प्रधान सचिव की जिम्मेदारी निभाई थी।

कौन है आरके माथुर ?

लद्दाख के पहले उपराज्यपाल बनने वाले आरके माथुर 1977 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, जो पिछले साल ही मुख्य सूचना आयुक्त पद से सेवानिवृत्त हुए थे।

केंद्र सरकार का नई नियुक्तियों का आदेश :

  • जम्मू-कश्मीर के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक गोवा ट्रांसफर।

  • इसके अलावा पीएस श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम का राज्यपाल बनाया है, अभी असम के राज्यपाल जगदीश मुखी ही यहां अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।

  • केंद्र सरकार के पूर्व प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा को लक्षद्वीप का प्रशासक नियुक्त किया गया है।

सत्यपाल मलिक का गोवा ट्रांसफर :

वहीं जम्मू-कश्मीर के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक को बाकी बचे कार्यकाल के लिए गोवा ट्रांसफर कर राज्यपाल बनाया गया है। इस लिंक पर क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर-

70 साल बाद अनुच्छेद 370 समाप्‍त, कश्मीर अब अति विशेष राज्य नहीं

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलिग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलिग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com