शशि थरूर: पाकिस्तान का हिंदुत्व संस्करण हो जाएगा भारत

सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस होने की संभावना है। कांग्रेस नेता शशि थरूर का कहना है कि, 'धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत का स्तर गिरकर पाकिस्तान का हिंदुत्व संस्करण हो जाएगा।'
नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान।
नागरिकता संशोधन बिल पर कांग्रेस नेता शशि थरूर का बयान।Twitter
Published on
Updated on
1 min read

राज एक्सप्रेस। सोमवार को लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल पर बहस होने की संभावना है। संभावना है कि, सोमवार को ही मोदी सरकार, बिल को लोकसभा से पारित करवा सकती है।

नागरिकता संशोधन बिल पारित होने से एक दिन पहले बिल को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का बड़ा बयान आया है।

वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने कहा कि, 'धर्म के आधार पर नागरिकता देने से भारत का स्तर गिरकर 'पाकिस्तान का हिंदुत्व संस्करण' हो जाएगा।'

नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने का मतलब महात्मा गाँधी के विचारों पर मोहम्मद अली जिन्ना के विचारों की जीत होगी।

शशि थरूर(कांग्रेस सांसद)

मुस्लिम समुदाय को नहीं मिलेगी नागरिकता

संशोधित नागरिकता बिल बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, बौद्ध, जैन, ईसाई और पारसी समुदाय के लोगों के अवैध अप्रवासियों को भारत की नागरिकता देने का प्रावधान है। जबकि मुस्लमान समुदाय के लोगों के लिए ऐसा कोई भी प्रावधान इस संशोधित बिल में नहीं है।

इस बिल के खिलाफ पूर्वोत्तर में विरोध होता रहा है। राजनीतिक दल भी इस बिल में मौजूद प्रावधानों से नाखुश और असहमत हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com