भाजपा ज्वाइन करने से पहले हार्दिक पटेल का आया बड़ा बयान, कही यह बात...
दिल्ली, भारत। गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल आज 2 जून को भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने वाले है। इसके मद्देनजर गुजरात में हार्दिक पटेल का भाजपा में स्वागत करने के लिए गांधीनगर में पार्टी कार्यालय के बाहर उनका पोस्टर लगाया गया।
हार्दिक पटेल ने किया ट्वीट :
हाल ही के दिनों में विपक्ष की मुख्य पार्टी कांग्रेस का साथ छोड़ चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा ज्वाइन करने का फैसला किया था, आज वे भाजपा में शामिल होने वाले हैं। इससे पहले उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट से ट्वीट साझा करते हुए बताया कि, मैं आज से एक नया अध्याय प्रारंभ करने जा रहा हूं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के लिए काम करूंगा। पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अपने ट्वीट में लिखा- राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।
18 मई को कांग्रेस से दिया इस्तीफा :
बता दें कि, हार्दिक पटेल द्वारा बीते हफ्ते पहले ही भाजपा की टिकट पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए जा चुके थे और इसी माह में की 18 मई को उन्होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था। चुनाव से पहले उनका यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है। इसके अलावा कांग्रेस छोड़ने से पहले हार्दिक पटेल ने पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर कांग्रेस पार्टी की नीति को लेकर जोरदार निशाने साधते हुए कहा था- कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है, जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो। अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था। लेकिन, कांग्रेस इसमें केवल बाधा बनने का काम करती रही। कांग्रेस का रुख केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रहा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।