पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा करेंगे ज्‍वाइन
पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा करेंगे ज्‍वाइनSocial Media

पाटीदार नेता हार्दिक पटेल भाजपा करेंगे ज्‍वाइन

कांग्रेस पार्टी का साथ छाेड़ चुके पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। वे 2 जून को भाजपा ज्‍वाइन करेंगे।
Published on

दिल्‍ली, भारत। गुजरात में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि, वे जल्‍द ही भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने वाले है।

2 जून को भाजपा में होंगे शामिल :

दरअसल, हाल ही में पाटीदार नेता हार्दिक पटेल इस्‍तीफा देकर कांग्रेस पार्टी का साथ छाेड़ चुके है, और अब उन्‍होंने भाजपा में शामिल होने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, ''पाटीदार नेता हार्दिक पटेल 2 जून को भाजपा में शामिल होंगे।''

18 मई को कांग्रेस से दिया इस्‍तीफा :

बता दें कि, हार्दिक पटेल द्वारा बीते हफ्ते पहले ही भाजपा की टिकट पर गुजरात विधानसभा का चुनाव लड़ने के संकेत भी दिए जा चुके थे और इसी माह की 18 तारीख 18 मई को उन्‍होंने कांग्रेस पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष के साथ-साथ प्राथमिक सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा के उन्‍होंने अपने बयान में कहा था कि, ''मैं हिम्मत करके कांग्रेस पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी। मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।'

इतना ही नहीं कांग्रेस छोड़ने के बाद हार्दिक पटेल ने पार्टी और राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए यह भी कहा था कि, ''अयोध्या में प्रभु राम का मंदिर हो, नागरिकता कानून-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने का फैसला, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था, लेकिन कांग्रेस पार्टी इसमें सिर्फ बाधा बनने का काम करती रही।''

तो वहीं, पार्टीदार नेता हार्दिक पटेल के कांग्रेस पार्टी छोड़ने को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जगदीश ठोकर ने कहा कि, ''हार्दिक ने पार्टी इसलिए छोड़ी क्योंकि उनको डर था कि राजद्रोह के मामले में उनको जेल जाना पड़ सकता है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com