जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए योगी
जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए योगीRaj Express

डबल इंजन की सरकार ने विकास के संकल्पों को पूरा किया: योगी

हसनपुर में जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने एलान किया कि प्रदेश की आठ चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, जिनमें से एक मिल अमरोहा की शामिल है।
Published on

अमरोहा, उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकास के संकल्पों को डबल इंजन की सरकार ने पूरा किया है। हसनपुर में जन विश्वास यात्रा के अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुये योगी ने एलान किया कि प्रदेश की आठ चीनी मिलों को फिर से चालू किया जाएगा, जिनमें से एक मिल अमरोहा की शामिल है। उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि गरीबों के आवास का पैसा दीवारों से निकल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अमरोहा जिले में 31 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कुल 43.18 करोड़ की परियोजनाओं में 16 परियोजनाओं का लोकार्पण किया है जिसकी लागत 37,61,59,900 रुपये है। जबकि शिलान्यास की 15 परियोजनाओं की कुल लागत 5,56,87,000 रुपये बताई गई है।

उन्होंने कहा कि कोरोना काल में भाजपा सरकार ने लोगों को मुफ्त में वैक्सीन लगवाई। डबल इंजन की सरकार डबल राशन भी दे रही है। उन्होंने कहा कि पिछले चार दिनों से कैसे दीवारों से नोट निकल रहे हैं। यही कारण था कि, बबुआ नोटबंदी का विरोध कर रहा था। ये लोग जिले के विकास को आने वाला रुपया कैसे इन लोगों के पास पहुंचता था। सपा की सरकार में एक भी गरीब को आवास नहीं मिला। ये पैसा ही दीवारों से निकल रहा है। भाजपा ने आवास दिए। सपा सरकार की भावनाएं गरीबों के लिए नहीं थीं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सपा सरकार में नौकरी निकलती थी तो कौरवों का पूरा परिवार वसूली के लिए निकल पड़ता था। भाजपा की सरकार बनी तो किसानों का कर्ज माफ किया। बुआ बबुआ से पूछिए कि कोरोना संकट में वह लोग कहाँ थे। हम और हमारे मंत्री कोरोना में लोगों की जान बचाने के लिए घूम रहे थे। पिछले साढ़े चार साल में प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ है। क्योंकि दंगाइयों को मालूम है कि वसूली हो जाएगी। अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है। क्या बुआ, बबुआ और कांग्रेस मंदिर बनवा सकती थी। राम भक्तों पर गोलियां चलवाने वालों से ये उम्मीद भी न करिए। जो समाज की बेहतरी के लिए काम करेगा, सरकार उसका सम्मान करेगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com