भ्रष्टाचार को हिंदू धर्म के पर्दे के नीचे नहीं छिपाया जा सकता
भ्रष्टाचार को हिंदू धर्म के पर्दे के नीचे नहीं छिपाया जा सकताSocial Media

भ्रष्टाचार को हिंदू धर्म के पर्दे के नीचे नहीं छिपाया जा सकता : गोपालदादा तिवारी

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने कस्बा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हेमंत रासाने पर शुक्रवार को तंज कसा हैं।
Published on

पुणे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी ने कस्बा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रत्याशी हेमंत रासाने पर शुक्रवार को तंज कसते हुए कहा कि वह लगातार चार बार स्थानीय निकायों में स्थायी समिति के अध्यक्ष रहे, लेकिन कोई विकास कार्य नहीं हुआ और अब वह इसी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव लड़ रहे हैं और विकास की बात कर रहे हैं। श्री तिवारी ने श्री रसाने पर हमला करते हुए कहा कि भ्रष्टाचार को हिंदू धर्म के पर्दे के नीचे नहीं छिपाया जा सकता। उन्होंने पूछा कि श्री रासाने ने जब स्थायी समिति के अध्यक्ष पद पर चार कार्यकाल के दौरान कोई विकास कार्य नहीं किया, तो वह एक वर्ष में क्या करेंगे। यह सिर्फ भाजपा द्वारा लोगों को बेवकूफ बनाना और गुमराह करना है।

कांग्रेस नेता ने कटाक्ष करते हुए कहा, “भाजपा को बैकफुट पर जाना होगा और पाखंडी हिंदुत्व का समर्थन लेना होगा।” श्री तिवारी ने कहा कि कस्बा पेठ विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सब कुछ समझ चुके हैं और वे गलत और झूठे वादों में नहीं आएंगे। उन्होंने भाजपा नेताओं की भी तीखी आलोचना करते हुए कहा कि वे यह चुनाव ‘विकास’ पर नहीं बल्कि हिंदुत्व के दम पर लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि ‘सर्वे ऑफ रिपोर्ट’ के मुताबिक मतदाता उम्मीदवार को उनकी जगह दिखाएंगे। कस्बा पेठ में 26 फरवरी को उपचुनाव होने वाला है। श्री तिवारी ने कहा कि उनकी पार्टी ने हमेशा पहले लोगों के काम को प्राथमिकता दी है। विकास, सामाजिक समरसता-शांति और भाईचारे के साथ लोगों से किये गये वादों को पूरा करना हमारा मकसद रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com