दिल्ली, भारत। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने भाजपा मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस सरकार को तीखे-तीखे प्रहार किए।
भ्रष्टाचारी आचरण को लेकर बोले भाटिया :
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान गौरव भाटिया ने बताया- कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचारी आचरण को हम आपके सामने रख रहे हैं। पंजाब में कुछ दिन पहले मुनाफाखोरी का वसूली मॉडल सामने आया था। वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेचा जा रहा है। उस घोटाले में अभी तक उचित कार्रवाई भी नहीं हुई, अब फतह कोविड किट स्कैम आया है। पंजाब सरकार ने इस आपदा के समय ये निर्णय लिया है कि, हम फतह कोविड किट नागरिकों के लिए खरीदेंगे। अप्रैल के पहले सप्ताह में पहला टेंडर आया, जिसमें इस किट की कीमत बढ़ाकर 837 तय की गई थी।
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने आगे ये भी कहा- 20 अप्रैल को दूसरे टेंडर में इन्हीं किट की कीमत 837 रु. से बढ़कर 1,226 रु. हो जाती है। तीसरा टेंडर में फिर से किट की कीमत बढ़ाकर 1,338 रु कर दिया जाता है। ये जनता का रुपया था। आपदा के समय भी कांग्रेस की सरकार भ्रष्टाचार करती है, वसूली करती है।
कांग्रेस नेताओं पर भड़के भाटिया और कही ये बातें-
कैप्टन अमरिंदर सिंह जी ने तो चुप्पी साधी हुई है, लेकिन सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी तो देश की जनता को जवाब देंगे। एक मेंडेटरी ड्रग लाइसेंस होता है, जो उन सबके लिए अनिवार्य है, जो सरकार को कोई भी दवाई या उससे संबंधित वस्तु देता है, लेकिन ये जो दूसरा और तीसरा टेंडर लाया गया, उनके पास ये लाइसेंस नहीं था। उसके बावजूद आनन फानन में बड़े दामों पर, बिना पारदर्शिता के ये सरकारी टेंडर इस कम्पनी को दे दिया गया।
आज देश की जनता कह रही है कि ये तो ईमानदार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी देश का नेतृत्व कर रहे हैं, लाखों करोड़ की सामग्री, वैक्सीन और चिकित्सा उपकरण बिना किसी भेदभाव के सभी प्रदेशों को उपलब्ध कराए जा रहे हैं, लेकिन जिन प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार है, वहां भ्रष्टाचार हो रहा है, ये दीमक की तरह देश को खाना चाहते हैं।
इस गंभीर मामले में सोनिया गांधी जी और राहुल गांधी जी अपनी चुप्पी तोड़ें। पंजाब की जनता जवाब मांग रही है कि उनकी मेहनत की कमाई से घूसखोरी, वसूली क्यों हो रही है। अगर आप चुप रहेंगे तो ये तय हो जाएगा कि पंजाब में एक और घोटाला हुआ है।
यही है पंजाब की सूट-बूट की सरकार। इनकों बड़े बड़े निजी अस्पतालों की चिंता है, ये चाहते हैं कि गरीब व्यक्ति भी महंगी से महंगी वैक्सीन ले और जो रुपया पहुंचेगा, वो घूमकर कांग्रेस के पास आएगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।