गोवा : पूर्व CM के बेटे उत्पल पर्रिकर की पार्टी को धमकी, पिता की सीट से मांगी टिकिट

कई बार कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की धमकी भी देने की खबरे सामने आती है। वहीं, अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को धमकी देते हुए को चेतावनी दी।
गोवा : पूर्व CM के बेटे उत्पल पर्रिकर की पार्टी को धमकी
गोवा : पूर्व CM के बेटे उत्पल पर्रिकर की पार्टी को धमकीSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

गोवा, भारत। राजनीति में नेताओं के पार्टी छोड़ने और शामिल होने का सिलिसला काफी समय से चला आरहा है। इससे कभी-कभी पार्टी में गर्मागर्मी भी हो जाती है। इसके अलावा कई बार कई नेताओं के पार्टी छोड़ने की धमकी भी देने की खबरे भी सामने आती है। वहीं, अब गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को धमकी देते हुए को चेतावनी दी।

पार्टी छोड़ने की धमकी :

दरसअल, गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने गुरुवार को पार्टी छोड़ने की धमकी देते हुए को चेतावनी देते हुए कहा कि, 'यदि आगामी विधानसभा चुनाव में पणजी से उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो मुझे 'कठिन फैसला' लेना पड़ेगा।' जहां वो एक तरफ धमकी देते नजर आये वहीं, उन्होंने यह भरोसा भी जताया है कि, BJP पार्टी उन्हें इस सीट से चुनाव लड़ने के लिए टिकट जरूर देगी। जबकि, इस सीट पर पूर्व रक्षामंत्री ने 25 साल से ज्यादा समय के लिए प्रतिनिधित्व किया।

उत्पल पर्रिकर का कहना :

गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर ने कहा, ''मैंने पार्टी को पहले ही कह दिया है कि मैं पणजी से चुनाव लड़ना चाहता हूं और मुझे पूरा विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी।'' जब उनसे पार्टी को लेकर प्रश्न पूछा गया तब उन्होंने उत्तर दिया।

Q

BJP से टिकट नहीं मिलने पर आप क्या करेंगे ?

A

यह इस बारे में बात करने का समय नहीं है। मुझे अभी उस पर बात करने की जरूरत नहीं है। मनोहर पर्रिकर को उनके जीवन में कुछ आसानी से नहीं मिला। इसी तरह मुझे भी काम करना होगा। मुझे कुछ कठिन फैसला करने पर भी मजबूर किया जा सकता है और मैं शक्ति के लिए पार्थना करता हूं, मुझे ये फैसले लेने हैं। जब फैसला लेने का समय आएगा, मैं लोगों की सुनूंगा। मैंने पार्टी से कह दिया है और मुझे विश्वास है कि पार्टी मुझे टिकट देगी। मुझे विश्वास है।

गौरतलब है कि, सीट का प्रतिनिधित्व करने वाले अतानासियो मोनसेरेट, 9 अन्य विधायकों के साथ BJP पार्टी में शामिल हो गए। जबकि, वह कांग्रेस के टिकट पर 2017 में चुनाव जीत चुके हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com