नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी पर सरकार उठा रही ये बड़े कदम

मोदी सरकार सामान्य वर्ग में काम करने वाले मजदूरों के हितों की रक्षा के लिए बड़ी खुशखबरी देेते हुए देश में 'वन नेशन-वन पे डे' लागू किए जाने का पर विचार कर रही है।
One Nation, One Pay Day
One Nation, One Pay DayPriyanka Sahu -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्‍सप्रेस। वर्ष 2014 में सत्‍ता संभालने के बाद से ही मोदी सरकार एक्‍शन मोड में आते हुए, कुछ न कुछ मुद्दे व कार्य में फेदरबदल करती ही आ रही है, अब केंद्र सरकार औपचारिक क्षेत्र में काम कर रहे लोगों विशेष रूप से श्रमिक वर्ग को एक बड़ी खुशखबरी दिए जाने की तैयारी में हैं तथा इससे जुड़ी कई खबरें भी सामने आ रही हैं कि, मोदी सरकार कर्मचारियों के हित के लिए 'वन नेशन-वन पे डे' (One Nation, One Pay Day) सिस्टम लागू किए जाने पर विचार कर रही है।

इस सिस्‍टम से क्‍या होगा फायदा :

अगर सरकार द्वारा 'वन नेशन-वन पे डे' सिस्टम लागू कर दिया जाएगा तो, इससे देश में औपचारिक क्षेत्र के सभी कर्मचारियों को यह फायदा होगा कि, सभी को एक ही दिन सैलरी मिलना शुरू हो जाएगी।

केंद्रीय श्रम मंत्री द्वारा मिली यह जानकारी :

बीते शुक्रवार को केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार सेंट्रल एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट सिक्योरिटी इंडस्ट्री द्वारा आयोजित 'सिक्योरिटी लीडरशिप समिट-2019' को संबोधित कर रहे थे, इस दौरान उन्‍होंने इस बात की जानकारी दी।

विभिन्न क्षेत्रों के कर्मचारियों को समय पर सैलरी भुगतान के लिए पूरे देश में हर महीने एक दिन वेज-डे के लिए निश्चित होना चाहिए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कानून को पास करने को लेकर काफी गंभीर है। इसके साथ ही कर्मचारियों के हित में हम विभिन्न के लिए मिनिमम वेज तय करने की दिशा में काम कर रहे हैं।
केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार

संतोष गंगवार ने यह भी बताया कि, सरकार यूनिफॉर्म मिनिमम वेज प्रोग्राम को लागू करने की दिशा में काम कर रही है, जिससे मजदूरों की जिंदगी में सुधार हो सके। इसके साथ ही व्यावसायिक सुरक्षा, हेल्थ एंड वर्किंग कंडीशन कोड (OSH), कोड ऑन वेजेज को लागू करने की दिशा में काम कर रही है। संसद से कोड ऑन वेजेज को पहले ही मंजूरी मिल चुकी है और अब इसके नियमों पर काम किया जा रहा है।

वहीं इससे पहले यह खबर सामने आई थी कि, मोदी सरकार अब नौकरी करने वाले कर्मचारियों की कार्य समय अवधि बढ़ाने की तैयारी में है। इस खबर की पूरी जानकारी जानने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक पर पढ़ सकते हैं-

नौकरी करने वाले कर्मचारियों के लिए सरकार बना रही है नए नियम

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com