हरगोबिंदपुर। शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने बुधवार को लोगों ने आम आदमी पार्टी (आप) के चालबाज गेमप्लान को समझने का आग्रह करते हुए कहा कि इस पार्टी को मौका देकर पांच साल बरबाद नहीं करें।
शिअद-बसपा गठबंधन उम्मीदवार राजनबीर सिंह घोमन के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए श्री बादल ने कहा "शिअद-बसपा गठबंधन की विकास समर्थक नीतियों में विश्वास रखें। आम आदमी पार्टी के प्लान को समझें। पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ली गई झूठी कसमों पर भरोसा करके आप लोग पहले भी भुगत चुके हैं। अब बाहरी लोगों की एक पार्टी आपको एक मौका देने का आग्रह कर लुभाने की कोशिश कर रही है। अरविंद केजरीवाल पांच साल पहले पंजाब आए और उनकी पार्टी राज्य में 20 सीटें जीतकर प्रमुख विपक्षी दल के रूप मे उभरी थी। उसके बाद क्या हुआ लोगों की आवाज उठाने के बजाय , उसके 20 में से 11 विधायक कांग्रेस में चले गए।
श्री बादल ने कहा कि केजरीवाल ने कैप्टन अमरिंदर सिंह की तरह पंजाबियों को धोखा दिया है। आप संयोजक चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले साल में एक बार से अधिक पंजाब नहीं आए। उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के रूप में पंजाब को कोरोना महामारी से निपटने के लिए कोई दवा भेजने की परवाह तक नहीं की और न ही राज्य का दौरा किया। पंजाबियों से बाहरी लोगों को खारिज करने का आग्रह करते हुए उन्होने कहा कि शिअद-बसपा गठबंधन अकेले लोगों की क्षेत्रीय आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है। अकाली दल की अगुवाई वाली पूर्ववर्ती सरकारों का भी समय की कसौटी पर खरा उतरने का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है। हमने पंजाब को सरप्लस बिजली वाला राज्य बना दिया, पंजाब में विश्वस्तरीय सड़क और हवाई संपर्क स्थापित किया, किसानों को मुफ्त बिजली देने जैसी अनूठी पहल की, जो देश में कही और किसानों को नहीं दी जा रही है। हम बुढ़ापा पेंशन, आटा दाल और शगुन जैसी सामाजिक भलाई योजनाएं लाए , जिन्होने समाज के कमजोर वर्गों को अपने पैरों पर खड़े होने में मदद की है।"
पंजाब के लिए शिअद-बसपा एजेंडे का जिक्र करते हुए सरदार बादल ने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा काटे गए सभी नीले कार्ड शिअद-बसपा सरकार आने के एक महीने के भीतर बहाल किए जाएंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि गरीबी रेखा से नीचे के परिवारों की महिला मुखिया को 2000 रूपये प्रतिमाह देने के लिए प्रतिबद्ध है। सभी उपभोक्ताओं को 400 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, सभी को दस लाख रूपये का चिकित्सा बीमा कवर दिया जाएगा। गठबंधन सरकार सरकारी स्कूलों के छात्रों को तकनीकी संस्थानों में 33 फीसदी आरक्षण देने के अलावा उच्च अध्ययन के लिए 10 लाख रूपये तक के कर्ज के भी पात्र होंगें। उन्होने यह भी घोषणा की कि जिन लोगों के पास रहने के लिए घर नहीं है, उन सभी लोगों को पांच मरला प्लॉट दिए जाएंगें । राज्य के हर जिले में 500 बेड का मेडिकल कॉलेज स्थापित किया जाएगा।
अकाली दल अध्यक्ष ने यह भी घोषणा की कि हरगोबिंदपुर में लॉ और होटल मेनेजमैंट की पढ़ाई के लिए शिक्षण संस्थान खोले जांएगें। थीन डैम के पास 15 हजार करोड़ रूपये का टूरिस्ट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा, जिसमें पर्यटन केंद बनाने के लिए वाटर स्पोर्टस सुविधाएं और एक मनोरंजन पार्क शामिल होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।