भाजपा का होगा अभिषेक, तृणमूल रह जाएगी शेष : डॉ.मिश्रा

आसनसोल, पश्चिम बंगाल : डॉ. मिश्रा ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया रोड शो। तपती गर्मी में जनता आ रही है, यानी ममता दीदी जा रही हैं।
भाजपा का होगा अभिषेक, तृणमूल रह जाएगी शेष : डॉ.मिश्रा
भाजपा का होगा अभिषेक, तृणमूल रह जाएगी शेष : डॉ.मिश्राSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

आसनसोल, पश्चिम बंगाल। मप्र के गृहमंत्री और पश्चिम बंगाल में 57 विधानसभा सीटों के भाजपा प्रभारी डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ-सबका विकास का मंत्र अब पश्चिम बंगाल की जनता के मन को भा गया है। जनता बंगाल का विकास चाहती है, इसीलिए इतनी तपती गर्मी में भी जनता आ रही है। यह इस बात का संकेत है की ममता दीदी दो मई को जा रही हैं। पश्चिम बंगाल सरकार से ममता दीदी की विदाई की तारीख दो मई तय हो गई है। जनता जनार्दन इस विधानसभा चुनाव में भाजपा का अभिषेक करने जा रही है इसके बाद तृणमूल कांग्रेस का सिर्फ नाम ही शेष रह जाएगा । डॉ. मिश्रा ने रूपनारायण में रोड शो करते हुए बारबनी से भाजपा प्रत्याशी अर्जित राय के लिए जन समर्थन मांगा और विश्वास दिलाया कि सरकार बनते ही भाजपा पश्चिम बंगाल के सर्वांगीण विकास के जनता के सपनों को तत्परता पूर्वक साकार करेगी।

रोड शो में किया गया संगठन के फैसले का पालन :

संगठन द्वारा लिए गए फैसले का पालन मंगलवार के रोड शो में किया गया। एक स्थान पर कहीं पर भी 500 से अधिक लोग रोड शो में शामिल नहीं हुए। भाजपा संगठन ने सोमवार को ही फैसला लिया था कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब बंगाल चुनाव में होने वाली सभाओं व रैलियों में 500 से ज्यादा लोग शामिल नही होंगे। संगठन के फैसले का पालन डॉ. मिश्रा के मंगलवार को बारबनी विधानसभा में हुए ऐतिहासिक रोड शो में दिखाई भी दिया। इस रोड शो में शामिल तो हजारों लोग हुए लेकिन अलग-अलग जत्थों में। रोड शो में एक स्थान से 400-500 लोग शामिल होते थे और डिस्टेंस से चलते हुए कुछ दूर जाकर रोड शो से अलग हो जाते थे। आगे से कायकर्ताओं का दूसरा समूह इसमें शामिल हो जाता था। कई किलोमीटर के इस रोड शो में संगठन के फैसले का सख्ती से पालन किया गया।

ममता दीदी के हथकंडों से भाजपा कार्यकर्ता डरने वाला नहीं :

डॉ. मिश्रा ने कहा कि अब ज्यादा समय नहीं है, 2 मई के बाद पूरा देश नए स्वर्णिम बंगाल की शुरुआत देखेगा। यहां की जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है। पांच चरणों में हुए भारी मतदान ने भी बता दिया है कि अब ममता दीदी के राज-काज का समय खत्म होने वाला है। ममता दीदी को भी पता है कि उनका बोरिया बिस्तर बंधने वाला है, यही कारण है कि वह इस समय बौखलाई हुई हैं। आप सब ने देखा होगा कि सोमवार को ही हमारे भाजपा प्रत्याशी को गोली मार दी गई। डॉ. मिश्रा ने कहा कि ममता दीदी को बता दूं कि उनके इस तरह के हथकंडे और हिंसा के माध्यम से लोगों में भय पैदा करने से वह अपनी हार को टाल नहीं पाएंगी। उनके द्वारा भय का इस प्रकार का माहौल पैदा करना भाजपा की जीत को और अधिक पुख्ता करेगा। भाजपा का कार्यकर्ता ऐसी घटनाओं से डरेगा नहीं बल्कि दृढ़ता पूर्वक मुकाबला करेगा और पार्टी की जीत में प्रतिबद्ध होकर अपना शत प्रतिशत योगदान देगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com