दूसरी बार मेघालय के सीएम बने कॉनराड संगमा, शपथ ग्रहण में पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा भी हुए शामिल
राज एक्सप्रेस, नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के प्रमुख कॉनराड संगमा ने लगातार दूसरी बार मेघालय के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। उनके शपथ ग्रहण समारोह में पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह और अन्य लोग शामिल हुए। मेघालय के राज्यपाल फागू चौहान ने कोनराड संगमा को शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण से पहले कॉनराड संगमा ने अपनी टीम के साथ प्रार्थन की। मेघालय में एमडीए 2.0 सरकार में 12 मंत्री बनाए गए हैं। इन 12 में 8 एनपीपी से, 2 युनाइटेड डेमोक्रेटिक पार्टी (यूडीपी) से और एक-एक हिल स्टेट पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (एचएसपीडीपी) और भाजपा से हैं। मेघालय में 12 मंत्री बनाए गए हैं, जिनमिें मुख्यमंत्री कॉनराड समेत 4 राज्य के गारो हिल क्षेत्र से आते हैं। बाकी 8 मंत्रालयों को खासी-जैंतिया हिल्स क्षेत्र के बीच वितरित किया गया है। राज्य में दूसरी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी यूडीपी ने एनपीपी को समर्थन दिया है।
12 सदस्यीय मंत्रिमंडल में भाजपा को मिली एक सीट
यूडीपी के शीर्ष नेताओं ने मेघालय में एनपीपी को सत्ता से बाहर रखने के लिए कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के साथ मिलकर वैकल्पिक गठबंधन बनाने की कोशिश की थी। सोमवार को दिल्ली में भाजपा के बड़े नेताओं के प्रयासों से मेघालय में भी सरकार बनाने का रास्ता साफ हो पाया और ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और अन्य दलों की पूर्वोत्तर के राज्य मे्ं गैरभाजपा सरकार बनाने की कोशिशें कामयाब नहीं हो पाई। कॉनराड की पार्टी एनपीपी को यूडीएफ और पीडीएफ ने समर्थन का पत्र दे दिया।
शपथ ग्रहण में शामिल हुए पीएम मोदी, नड्डा व शाह
एनपीपी के 26 और यूडीएफ यानी यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट के 11 विधायक जीतकर आए हैं। 60 सदस्यीय विधानसभा में एनपीपी को भापाज के 2 और कुछ अन्य विधायकों का भी समर्थन पहले ही मिल चुका है। कल यूडीएफ के अलावा पीपल्स डेमोक्रेटिक फ्रंट (पीडीएफ) ने भी कॉनराड को समर्थन दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी नड्डा भी मेघालय सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में पहुंचे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।