छात्रों पर लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस ने आप सरकार को घेरा
चंडीगढ़। पंजाब (Punjab) विश्वविद्यालय के केंद्रीकरण के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर कल लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता परगट सिंह ने पंजाब (Punjab) की आम आदमी पार्टी सरकार को घेरते हुए आज मुख्यमंत्री से जानना चाहा कि वह पंजाब के साथ हैं या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ।
जांलधर छावनी से विधायक परगट सिंह ने लाठीचार्ज का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार पंजाब (Punjab) विश्वविद्यालय पर कब्जे का प्रयास करने के तहत विश्वविद्यालय का केंद्रीकरण और भगवाकरण करना चाहती है। यह अफसोसजनक ही है कि पंजाब (Punjab) की आप सरकार ने छात्रों के साथ खड़े रहने के बजाय विरोध प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज किया। मुख्यमंत्री को बताना चाहिए कि वह पंजाब के साथ हैं या प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के साथ।
इससे पूर्व पंजाब (Punjab) कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए ट्वीट किया था कि पंजाब (Punjab) पुलिस के छात्रों पर बर्बर लाठीचार्ज ने पंजाब की आप सरकार के क्रूर चेहरे को बेनकाब किया है। उन्होंने कहा कि पंजाब विश्वविद्यालय पंजाब (Punjab) के साथ ही रहे, इसके लिए छात्र शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे थे, जो कि केंद्र, जाहिर है, आप सरकार के समर्थन से छीनना चाहता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।