कांग्रेस ने उठाए रिजर्व बैंक की सूचना पर सवाल

कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरते हुए भद्दी टिप्पणी कर रही है। कांग्रेस ने बैंक कर्ज़ मामले को लेकर RBI की सूचना पर सवाल उठाते हुए सरकार से जबाव माँगा है।
RBI or Congress Party
RBI or Congress PartyKavita Singh Rathore -RE
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जहां पूरे देश में चारों तरफ कोरोना का संकट फैला हुआ है सभी लोग लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में हैं। वहीं, विपक्ष को राजनीति सूझ रही है। आए दिन विपक्ष दल कांग्रेस पार्टी सरकार को घेरते हुए भद्दी टिप्पणी किए जा रही है। इसी के तहत अभी बैंक कर्ज़ मामला काफी चर्चा में नजर आ रहा है। इसी ममले को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सरकार पर निशाना साधा है।

कांग्रेस पार्टी का कहना :

कांग्रेस पार्टी का कहना है कि, सूचना के अधिकार-RTI के तहत रिजर्व बैंक ने घोटालेबाजों के 68 हजार करोड़ रुपए का कर्ज माफ करने संबंधी जो सूचना दी थी वह सही है या गलत, इस बारे में सरकार को स्पष्टीकरण देना चाहिए।

सुरजेवाला का प्रश्न :

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बुधवार को सरकार से पूछा कि, यदि रिजर्व बैंक ने RTI के तहत सही सूचना दी है तो उसको बताना चाहिए कि, जो कर्जदार पैसा लौटाने की बजाय विदेश भागे हैं उनके कर्ज को किस आधार पर माफ किया गया। उनका कहना था कि, इस बारे में रिजर्व बैंक ने 24 अप्रैल को एक RTI के तहत घोटालेबाजों की सूची दी है, सरकार को बताना चाहिए कि, यह सूची गलत है या सही है।

शायरी के माध्यम से सरकार से पूछा :

उन्होंने ट्वीट कर एक शायरी के माध्यम से सरकार से पूछा, ''देश को भटकाने की बजाय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण जी को सत्य बताना चाहिए, क्योंकि यही राज धर्म की कसौटी है। हम आपको और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को यही कहेंगे-'तू इधर उधर की बात न कर, ये बता की काफिला क्यों लूटा, मुझे रहजनों से गिला नहीं, तेरी रहबरी का सवाल है।"

प्रवक्ता के सवाल :

प्रवक्ता ने सरकार से सवाल किए और कहा ''मोदी सरकार ने 2014-15 से 2019-20 के बीच डिफ़ॉल्टरों का 6,66,000 करोड़ कर्ज़ा क्यों राइट ऑफ़ किया। क्या 50 डिफ़ॉल्टरों का 68,607 करोड़ रुपए कर्ज़ा माफ़ करने का रिजर्व बैंक का आरटीआई का जबाब सही है। मोदी सरकार देश का पैसा लेकर भाग गए घोटालेबाज़ों में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के 8,048 करोड़, जतिन मेहता के 6,038 करोड़, विजय माल्या के 1,943 करोड़ रुपए तथा अन्य मित्रों का कर्ज़ा क्यों राइट ऑफ़ कर रही है। इतना बड़े 6,66,000 करोड़ के बैंक कर्ज़ा राइट ऑफ़ की अनुमति सरकार में किसने दी और क्यों और निर्मला जी, 6,66,000 के कर्ज़ा राइट ऑफ़ को ''सिस्टम की सफ़ाई" नहीं, बैंक में जमा ''जनता की गाढ़ी कमाई की सफ़ाई" कहते हैं।"

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com