बिहार फ्लोर टेस्ट के दौरान हंगामा, CM नीतीश ने बीजेपी को जमकर घेरा
बिहार, भारत। बिहार विधानसभा में आज सब कुछ बदला-बदला सा दिखा, जो नेता कुछ दिन पहले भाजपा की वाहवाही करते थे, वे आज उन्हीं के खिलाफ हो गए है। जी हां, भाजपा से अलग होने के बाद नीतिश कुमार ने RJD, कांग्रेस के दलों के साथ महागठबंधन कर सरकार बनाई है और आज नीतीश कुमार-तेजस्वी यादव की सरकार का फ्लोर टेस्ट हो रहा है। इस बीच बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने यह बयान दिया।
CM नीतीश कुमार ने भाजपा को घेरा :
बिहार विधानसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने संबोधन के दौरान भाजपा को जमकर घेरा साथ ही यह बात भी कही कि, ''वह वहां मौजूद बीजेपी विधायकों से कुछ नहीं कर रहे हैं। सारी शिकायतें केंद्र से हैं।" CM नीतीश कुमार ने निशाना साधते हुए कहा कि, ''विधानसभा चुनाव के बाद उन्होंने बीजेपी से कहा था कि ज्यादा सीट आप जीते हैं आप किसी को सीएम बनाएं, लेकिन बीजेपी ने कहा कि, नहीं आप ही बन जाइए। नीतीश बोले कि मेरे ऊपर पूरा दबाव दिया गया, तब मैं तैयार हुआ।''
आजकल सिर्फ दिल्ली (केंद्र सरकार) का प्रचार होता है। पटना यूनिवर्सिटी को केंद्रीय यूनिवर्सिटी बनाने की मांग रखी थी, लेकिन उसको नहीं माना गया। बिहार में केंद्र सरकार की वजह से सड़कें नहीं बनी हैं, बल्कि बिहार में 8 साल पहले से भी सड़कें थीं।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
CM नीतीश के भाषण के दौरान BJP विधायकों ने वॉकआउट किया :
तो वहीं, बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट के दौरान जमकर हंगामा भी हुआ और CM नीतीश कुमार के भाषण के दौरान BJP विधायकों ने वॉकआउट किया तो इस पर उन्होंने कहा, इस तरह भागने का आदेश भी केंद्र ने दिया होगा। इसके अलावा विरोध कर रहे बीजेपी विधायकों पर तंज कसते हुए CM नीतीश कुमार ने कहा कि, ''जब अनाप-शनाप बोलोगे तब ही आगे केंद्र में जगह मिलेगी। तब मुझे भी अच्छा लगेगा।''
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।