CM बनर्जी का NPP-BJP पर कटाक्ष
CM बनर्जी का NPP-BJP पर कटाक्ष Social Media

CM बनर्जी का NPP-BJP पर कटाक्ष- प्रॉक्सी भाजपा सरकार को हटा दें, यह एक भ्रष्ट सरकार है

तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने निशाना साधते हुए NPP-BJP सरकार को दिल्ली और गुवाहाटी से नियंत्रित प्रॉक्सी सरकार बताया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। मेघालय में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का डंका बज गया है, चुनाव के लिए वोट कब डाले जाएंगे, इसके लिए चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है, इस राज्‍य में 27 फरवरी को चुनाव होंगे। इस बीच अब राजनीति पारा भी गरमाना शुरू हो गया है, इस दौरान राजनीतिक पार्टियां एक-दूसरे पर वार पलटवार कर रही है।

NPP-BJP सरकार को बताया प्रॉक्सी सरकार :

इस कड़ी में अब आगामी मेघालय चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपना चुनावी बिगुल फूंकते हुए राज्य की NPP-BJP सरकार पर जाेरदार हमला बोला है। दरअसल, तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने निशाना साधते हुए NPP-BJP सरकार को दिल्ली और गुवाहाटी से नियंत्रित प्रॉक्सी सरकार (Proxy Government) बताया है।

CM हिमंत बिस्वा शर्मा पर भी किया कटाक्ष :

तृणमूल कांग्रेस पार्टी की प्रमुख एवं पश्चिम बंगाल की CM ममता बनर्जी ने असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा शर्मा को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, “मैं उत्तर पूर्वी क्षेत्र को अच्छी तरह से जानती हूं, लेकिन आप मुझे बताएं, गुवाहाटी से एक प्रधानमंत्री क्यों होना चाहिए और वह पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र को क्यों चलाएगा?” लोगों को सशक्त करें, संस्कृति को बनाए रखें और मेघालय की पवित्र भूमि का जश्न मनाएं और प्रॉक्सी भाजपा सरकार को हटा दें। यह एक प्रॉक्सी BJP सरकार है, एक भ्रष्ट सरकार है, जिसने अभी तक लोगों के लिए कुछ नहीं किया है।”

पार्टी ‘दो चेहरे’ वाली है, जो चुनाव के दौरान कहती कुछ है और चुनाव के बाद कुछ करती है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

बता दें कि, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बीते दिन बुधवार को नॉर्थ गारो हिल्स में एक बड़ी सभा को संबोधित किया था। तभी उन्‍होंने यह प्रतिक्रिया दी। साथ ही CM ममता बनर्जी ने दावा कर यह बात भी कही कि, ''उनकी टीएमसी एकमात्र पार्टी है जो पूर्वोत्तर राज्य में बेहतर शासन दे सकती है, क्योंकि यह लोगों के सपनों को पूरा करती है।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com