CM केजरीवाल गाज़ीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे
CM केजरीवाल गाज़ीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचेSocial Media

CM केजरीवाल गाज़ीपुर लैंडफिल साइट वाला कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे और भाजपा पर बोला हमला

दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल आज Ghazipur Landfill Site वाला कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे और कहा, 15 सालों में दिल्ली का सर भाजपा ने शर्म से झुकाया है, कूड़े के अलावा इन्होंने कुछ नहीं दिया।
Published on

दिल्‍ली, भारत। राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव से पहले कूड़े कचड़े को लेकर सियासत तेज हो गई है। इस बीच आज गुरूवार को दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल पूर्वी दिल्ली के गाज़ीपुर लैंडफिल पहुंचे।

कोई दिल्ली आता है तो कूड़े के पहाड़ दिखाई देते हैं :

पिछले 15 साल से Delhi MCD में बैठी BJP ने पूरी दिल्ली में हर जगह कूड़ा फैला रखा है, आज मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इनका Ghazipur Landfill Site वाला कूड़े का पहाड़ देखने पहुंचे और कहा, ''पूरी दुनिया में जब आप जाते हो तो टूरिस्ट प्लेस देखते हो। कोई दिल्ली आता है तो कूड़े के पहाड़ दिखाई देते हैं। 15 सालों में दिल्ली का सर भाजपा ने शर्म से झुकाया है, कूड़े के अलावा इन्होंने कुछ नहीं दिया। आज मैं जब आ रहा था तो बीजेपी ने आने नहीं दिया। क्यों भाई, तुम्हे 15 साल के अपने काम दिखाने में शर्म क्यूं आती है? आप भी हमारे स्कूल, अस्पताल देखो, हम तो नहीं रोकते।''

मीडिया से बातचीत में केजरीवाल ने कहा, ”मैं गृह मंत्री अमित शाह से पूछना चाहता हूं कि दिल्ली को कितना फंड दिया? वे सिर्फ दिल्ली के लोगों को गाली देते हैं। उन्होंने 1 पैसा नहीं दिया तो किस मुँह से दिल्ली के लोगों को गालियां देते हैं? लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे। कहते हैं Delhi UT है.. तो फ़िर ज़्यादा पैसा मिलना चाहिए। ”

इस बार दिल्ली की सफाई के ऊपर चुनाव होगाए सभी लोग इकट्ठा हो जाओ। लड़ाई नहीं करनी, सबका दिल जीतना है। बीजेपी समर्थकों से कहना चाहता हूं कि, अपनी पार्टी में रहो, लेकिन वोट हमें देना, 5 साल में काम न करे तो हमें वोट मत देना।

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल

  • BJP 24 घंटे रोती है कि केजरीवाल ने पैसा नहीं दिया। BJP ने 15 साल में 2 लाख करोड़ ख़र्च किये जिसमें से 1 Lakh Crore Delhi Govt ने दिया। ये सारा पैसा BJP वाले खा गए। केंद्र ने 15 साल में MCD को एक नया पैसा नहीं दिया जबकि देश के सभी नगर निगमों को पैसा देती है।

  • Reporter: वो कहते हैं ये Political Stunt है, लक्ष्मी-गणेश जी की फ़ोटो Currency पर मांगना, CM अरविंद केजरीवाल वो कर लें! अगर उन्हें लगता है ये कहने से Vote मिलते हैं, तो वो लागू कर लें। उनकी तो केंद्र सरकार है, लागू करके वोट ले लें वो।:

  • हमने दिल्ली के लोगों के लिए Yoga Class शुरू की। 17,000 लोग लाभ उठा रहे थे, इन्होंने अफसरों को धमकाकर Yoga Classes बंद करवा दी। ये दिल्ली को तबाह करना चाहते हैं, पर मैं भी बता दूं, जब तक जिंदा हूं ये होने नहीं दूंगा, चाहे मुझे किसी भी हद तक जाना पड़े।

  • मैं वरिष्ठ नागरिकों से पूछना चाहता हूं ‘श्रवण कुमार’ जैसे मैंने आपको तीर्थयात्रा पर भेजा, क्या आप मेरे साथ दुर्व्यवहार होने पर बर्दाश्त करेंगे?

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com