CM केजरीवाल
CM केजरीवालSocial Media

शराब नीति तो बहाना है, असली मकसद दिल्‍ली के कामों को रोकना है: CM केजरीवाल

दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा- हमारे Ministers को झूठे Case में Arrest करके ये दिल्‍ली के काम रोकना चाहते हैं।
Published on

दिल्‍ली, भारत। दिल्‍ली में आम आदमी पार्टी की सरकार के वरिष्‍ठ मंत्री मनीष सिसोदिया को CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने के बाद से यहां की राजनीति में उबाल आया हुआ है। इस दौरान आप के नेता व मंत्री ही नहीं बल्कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी भड़के हुए है। अब आज बुधवार को मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों से बातचीत की।

इस दौरान दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा- हमारे Ministers को झूठे Case में Arrest करके ये दिल्‍ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूँ कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे। प्रधानमंत्री जी ने Satyendar Jain और Manish Sisodia — जिन्होंने शानदार Healthcare Model और Education Model दिया, दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है। पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री जी ने Jail में डाल दिया।

अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन BJP में शामिल हो जाएं तो उन्हें रिहाई मिल जाएगी..ये बस AAP को रोकना चाहते हैं, पंजाब में हम जीते तो इनसे बर्दाश्त नहीं हुआ। AAP आंधी है जिसे ये रोक नहीं सकते, उसे कोई नहीं रोक सकता जिसका समय आ गया और AAP का समय आ गया है।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

शराब नीति तो बहाना है, असली मक़सद दिल्‍ली के कामों को रोकना है। :

आगे उन्‍होंने यह भी कहा कि, ''शराब नीति तो बहाना है, इनका असली मक़सद Delhi के कामों को रोकना है। क्योंकि जो काम हमने कर दिखाया वो ये नहीं कर सकते। इनसे सालों से एक School-Hospital ठीक नहीं हुआ। दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, पहले 80 की Speed से काम होता था तो अब 150 की स्पीड से काम होगा।''

  • अगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने Education और Health में ऐसा काम नहीं किया होता, तो क्या Modi जी उन्हें Arrest करते? नहीं। अगर Manish-Satyendar BJP Join कर लें, तो क्या उनकी रिहाई नहीं हो जाएगी? मकसद Corruption नहीं, काम रोकना है, जो PM मोदी नहीं कर सकते।

  • Nobody can stop the idea whose time has come, and AAP's time has come. मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है लोग कह रहे हैं ये कर क्या रहे हैं? जबसे हम Punjab जीते हैं, इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा। BJP वालों, AAP आंधी है। ये रुकने वाली नहीं है!

  • BJP आरोप लगा रही है कि, मनीष सिसोदिया ने शराब वालों से पैसे लिए हैं। कभी कहते हैं कि 100 Crore तो कभी कहते हैं कि 10,000 Cr ले लिए, लेकिन Manish औए रिश्तेदारों के घर Raid के बाद ₹10,000 तक नहीं मिले बैंक लॉकर से जेवर नहीं मिला क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com