बापू को नमन कर CBI के सवालाें का जवाब देने पहुंचे CM केजरीवाल- क्या गिरफ्तारी के लिए हो रहा षड्यंत्र!
दिल्ली, भारत। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आज रविवार को आबकारी नीति मामले में CBI के सवालों का जवाब देने के लिए CBI मुख्यालय पहुंच गए है। इस दौरान उन्होंने CBI मुख्यालय जाने से पहले राजघाट पहुंचे और यहां महात्मा गांधी (बापू) को नमन किया।
धरने पर बैठे भगवंत मान-राघव चड्ढा :
इस दौरान दिल्ली सरकार के कई मंत्री, पार्टी सांसद और पंजाब के CM भगवंत मान CM अरविंद केजरीवाल को CBI ऑफिस तक छोड़ने गए एवं भगवंत मान-राघव चड्ढा समेत पार्टी के नेता धरने पर बैठे हुए है। तो वहीं, CBI की पूछताछ लेकर दिल्ली सरकार के नेता व मंत्री भड़के हुए है और इस मामले पर राजनीति गरमाई हुई है। इस बीच CM अरविंद केजरीवाल से CBI की पूछताछ और हिरासत में लिए जाने का सवाल पूछा गया, तो इस पर उन्होंने कहा, "जो प्रश्न पूछेंगे हम उसका जवाब देंगे। भाजपा के लोग तो कह रहे हैं, भाजपा वाले CBI को कंट्रोल करते हैं।"
सारा षड्यंत्र गिरफ़्तार करने के लिए हो रहा है :
सारा षड्यंत्र गिरफ़्तार करने के लिए हो रहा है। जिस तरह से केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री तानाशाही रवैया पर उतारू हैं और जिस तरह से अरविंद केजरीवाल को CBI द्वारा बुलाया गया है वह दिखा रहा है कि वह किसी भी कीमत पर अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी तोड़ना चाहते हैं। हर अत्याचार का अंत होता है और इनका भी होगा।
दिल्ली सरकार में मंत्री गोपाल राय
इन्होंने(BJP) देखा कि केजरीवाल कर्नाटक भी जा रहे हैं, मध्य प्रदेश भी जा रहे हैं, छत्तीसगढ़ भी हो आए। गुजरात में भी इनके लिए मुश्किल खड़ी कर दी यह सब देखकर आज उन्होंने अरविंद जी को बुला लिया। दो शाह बैठे हैं एक अमित शाह और एक तानाशाह वे हर दिन फरमान जारी करते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान
जो मामला है यह देश के सामने शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर जो मॉडल चलाने का अरविंद केजरीवाल ने काम किया है उसके ख़िलाफ है। केजरीवाल झूकेगा नहीं लड़ता रहेगा।
AAP नेता और सांसद संजय सिंह
यह लोकतंत्र की हत्या और यह सोची समझी साजिश है :
इसके अलावा दिल्ली विधान सभा स्पीकर रामनिवास गोयल ने कहा- यह लोकतंत्र की हत्या है और यह सोची समझी साजिश है और मैं इसकी घोर निंदा करता हूं... CBI ने मनीष, सत्येंद्र जी को कुछ सवाल पूछने के लिए बुलाया था। 2 साल तक CBI जांच करती रही उसके बाद गिरफ़्तार कर लिया... यह धंधा बन गया है कि हर विपक्षी दल के पीछे इस ढंग से CBI लगाना उचित नहीं है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।