गुवाहाटी में CM केजरीवाल और CM मान ने कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर हिमंत सरकार पर बोला हमला, किए यह वादे
असम, भारत। असम के गुवाहाटी में आज रविवार को कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ जिसमें आम आदमी पार्टी के संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए और इस सम्मेलन को संबोधित किया।
असम के गुवाहाटी में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा, एयरपोर्ट पर 3-4 लोगों ने कहा - AAP, दिल्ली-पंजाब में सरकारी स्कूल खोलती है, यहां मुख्यमंत्री की पत्नी अपना स्कूल खोल रही है, जिसकी Fees बहुत ज़्यादा है।" जब सरकार चलाने वाले ही अपने स्कूल खोलने लगे तो सरकारी स्कूलों का बुरा हाल ही होगा। Modi जी को किसी ने बता दिया कि गरीबों के बच्चे NEET- IIT Clear कर रहे हैं, गरीबी हटा देंगे, सोच समझकर Vote डालेंगे, ऐसा हुआ तो BJP-Congress को कोई Vote नहीं देगा। उन्होंने पूछा क्या हल है? कहते मनोज सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दो।
कुल 8 Toll Plaza बंद किए हैं, जो मियाद पूरी होने के बाद 6-7 साल से टोल tax ले रहे थे। कल एक Toll plaza बंद किया, लोगों के ₹10,12,000/Day बचेंगे। Double Engine (BJP) नहीं, नए Engine (AAP) की जरूरत है, जो बिना Corruption के speed से दौड़ता है। इनको 75 साल परख लिया, ये ऐसे ही रहने वाले हैं
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान
तो वहीं, गुवाहाटी में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में कहा- असम के लोगों की Energy देख कर लग रहा है कि जैसे आज ही हिमंत बाबू की सरकार उखाड़ देंगे। पिछले 75 साल में आपने 52 साल Congress को सरकार दी, 10 साल Assam गण परिषद और पिछले 7 साल BJP की सरकार बनाई। आपने मौका देने में कोई कसर नहीं छोड़ी, बदले में क्या मिला? लूट और धोखा! इनसे त्रस्त होकर आपने हमें बुलाया, हम आपका धन्यवाद करते हैं।
हिमंत बाबू 2 दिन से धमकी दे रहे हैं कि मुझे Jail में डाल देंगे, मैं आतंकवादी हूं क्या? हेमंता मुख्यमंत्री तो बन गए, लेकिन असम की संस्कृति नहीं सीख पाए। असम के लोग तो बहुत प्यारे, अच्छे होते हैं, वो जेल भेजने की धमकी नहीं देते। मैं हिमंत बाबू को आमंत्रण देता हूं चाय नाश्ते के लिए मेरे घर आइएगा आपने तो कुछ नहीं किया, मैं खुद आपको घुमाऊंगा दिखाऊंगा क्या काम किया है हमने हर क्षेत्र में।
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल
आगे उन्होंने यह भी कहा- असम में बहुत बेरोज़गारी है। सरकार कहती है कि 25 लाख युवा बेरोज़गार हैं, जबकि 50 लाख युवा बेरोज़गार हैं। Himanta जी से युवाओं को रोज़गार नहीं दिया जाता, Paper Leak हो जाते हैं। जबकि Delhi में 8 साल से हमारी सरकार है, एक Paper लीक नहीं हुआ।
जिस प्रदेश के मुख्य्मंत्री की पत्नी Private School चलाएगी, उस प्रदेश के बच्चों को अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकती। वहां के Govt Schools कभी अच्छे नहीं हो सकते। हमें मौका दीजिए, असम के स्कूल भी अच्छे हो सकते हैं। गुवाहाटी में सिर्फ एक Govt Hospital है। असम के सरकारी अस्पतालों, डिस्पेंसरियों की छतें टूटी हुई हैं, Machines काम नहीं करती, दवाइयां नहीं मिलती, हमने Delhi में सरकारी अस्पताल शानदार कर दिए, Mohalla Clinics खोल दिए, इलाज-दवाइयां सब FREE हैं।
PM Modi ने इसी मैदान में कहा था- Brahmaputra यहीं से निकल रही है, घर-घर पानी पहुँचा दूंगा, पानी नहीं पहुंचा। मैं वादा करता हूँ कि हमारी सरकार बना दो, एक-एक घर में पानी पहुँचा दूंगा। उनके वादे झूठे हैं, हम जो कहते हैं वह करते हैं।
असम में Coal माफ़िया, रेत माफ़िया है। हमने Delhi में शिक्षा-स्वास्थ्य माफ़िया, पानी माफ़िया ख़त्म कर दिया। असम का 3.25 Lakh Crore का बजट है, 1.23 लाख करोड़ का कर्ज है।
असम में बिजली महंगी है पावर कट लगते हैं। दिल्ली में बिजली फ्री है, 24 घंटे बिजली। पंजाब में बिजली फ्री है, 24 घंटे बिजली आती है। असम में भी हो सकता है। झाड़ू का बटन दबा लेना इस बार।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।