बीर दविंदर सिंह का कैप्टन पर तंज
बीर दविंदर सिंह का कैप्टन पर तंजSocial Media

बेतुके बयानों से लग रहा कैप्टन अपना संतुलन खो चुके हैं : बीर दविंदर सिंह

पंजाब विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बीर दविंदर सिंह ने आज आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के 'बेतुके' बयानों से लग रहा है कि वह अपना संतुलन खो चुके हैं।
Published on

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष बीर दविंदर सिंह ने आज आरोप लगाया कि पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के 'बेतुके' बयानों से लग रहा है कि वह अपना संतुलन खो चुके हैं।

श्री दविंदर ने यहां जारी बयान में कहा कि कैप्टन ने कुछ दिन पहले बयान दिया था कि मुख्यमंत्री रहते हुए उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को उन विधायकों और मंत्रियों की सूची दी थी जो अवैध रेत खनन में संलिप्त थे लेकिन उन्होंने खुद इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जो कि मुख्यमंत्री होने के नाते उनका संवैधानिक दायित्व था। उन्होंने कहा कि अब भी कैप्टन उनके नाम क्यों नहीं सार्वजनिक कर रहे?

पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष ने कहा कि कैप्टन का दूसरा बयान नवजोत सिंह सिद्धू को मंत्रिमंडल में दुबारा शामिल करने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की तरफ से किसी का संदेश आने को लेकर भी 'सफेद झूठ' है।

श्री दविंदर ने आरोप लगाया कि ऐसा लगता है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की याद्दाश्त साथ नहीं दे रही क्योंकि 16 मार्च 2017 को जब उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी तो उसमें पाकिस्तान से काफी संख्या में मेहमान आये थे जिनमें उनकी मित्र आरुसा आलम के पारिवारिक सदस्य भी थे।

श्री दविंदर ने कहा कि कैप्टन अमरिंदर को उस पाकिस्तानी संपर्क का नाम सार्वजनिक करना चाहिए जिसने श्री सिद्धू को मंत्रिमंडल में दोबारा शामिल करने के लिए लॉबिंग की थी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com