कश्मीर घाटी में निर्दोष लोगों की हत्याओं को रोके केन्द्र सरकार: बसपा प्रमुख मायावती

कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए BSP अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने केन्द्र सरकार से दहशत का माहौल जल्द खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
BSP Chief Mayawati
BSP Chief MayawatiSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

राज एक्सप्रेस। जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से हालात बिगड़ते जा रहे हैं। आतंकी एक बार फिर से घाटी में लोगों को निशाना बना रहे हैं। इस स्थिति को देखते हुए एक बार फिर पलायन देखने को मिल रहा है। देर रात बड़ी संख्या में कश्मीर घाटी से जम्मू पहुंचे कर्मचारी। कश्मीरी पंडितों और कर्मचारियों ने सरकार से सुरक्षा की मांग की। वहीं इस मामले पर बसपा प्रमुख मायावती (Mayawati) ने रिएक्शन दिया है।

बता दें कि, कश्मीर घाटी में टारगेट किलिंग की घटनाओं पर चिंता जताते हुए बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने केन्द्र सरकार से दहशत का माहौल जल्द खत्म करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के कोरोना पॉजिटिव होने पर भी संवेदना जताते हुए, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।

मायावती ने किया ट्वीट:

मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, "जम्मू-कश्मीर में आये दिन निर्दोष लोगों की हत्यायें हो रही हैं। अभी हाल ही में वहां राजस्थान के निवासी व बैंक मैनेजर की हुई हत्या अति-दु:खद व चिन्तनीय थी। इससे वहां दहशत का वातावरण व्याप्त है। केन्द्र सरकार ऐसे दोषी तत्वों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई करे, बीएसपी की यह मांग।"

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में कहा, ''कांग्रेस पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गाँधी, जिनके कोरोना से पीड़ति हो जाने की खबर है, उनके अति-शीघ्र स्वास्थ्य लाभ होने की कुदरत से कामना।"

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने किया ट्वीट:

कश्मीर के ताजा हालातों पर पूर्व कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि, "एक हफ्ते में 8 लोगों को कश्मीर में मार दिया गया। आतंकवाद की ये घटनाएं रुकनी चाहिए। हिंसा के किसी भी तरीके को अलग नहीं समझना चाहिए।"

जीतन राम मांझी ने कही यह बात:

जम्मू और कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही टारगेट किलिंग की घटनाओं के लिए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स को जिम्मेदार ठहराया है।

मांझी ने शुक्रवार को ट्वीट करते हुए लिखा, "हम ने पूर्व में कहा था कि, द कश्मीर फाइल फिल्म आतंकी साजिश है, जिसको दिखाकर कश्मीर में खौफ और डर का माहौल बनाया जा रहा है। कश्मीर में घटित आतंकी वारदातों ने मेरी बातों को साबित कर दिया।"

जानकारी के लिए बता दें कि, हाल के दिनो में कश्मीर घाटी में धर्म विशेष के लोगों को निशाना बनाकर हत्या किये जाने की घटनाओं में इजाफा हुआ है। गुरूवार को सुबह एक बैंक मैनेजर की हत्या कर दी गयी,शाम को एक प्रवासी श्रमिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वहीं, आतंकियों द्वारा की जा रही टारगेट किलिंग के खिलाफ आज कश्मीरी पंडितों ने सामूहिक पलायन की बात कही है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com