किसान महापंचायत की फोटो पर विवाद- BJP के निशाने पर राहुल

किसान महापंचायत के पक्ष में ट्वीट कर राहुल गांधी भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं, उनके ट्वीट का भाजपा नेता जोरदार जवाब देते हुए पलटवार कर रही है।
किसान महापंचायत की  फोटो पर विवाद- BJP के निशाने पर राहुल
किसान महापंचायत की फोटो पर विवाद- BJP के निशाने पर राहुलSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

दिल्‍ली, भारत। देश के अन्‍नदाताओं का आंदोजन जारी है और कृषि कानूनों के विरोध में बीते दिन उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत की गई, जिसमें काफी संख्‍या में किसानों की भीड़ उमड़ी थी और इस दौरान विपक्ष पार्टी किसानों का समर्थन कर रही है। इसी के चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट पर किसान महापंचायत की पुरानी फोटो शेयर पर विवाद खड़ा कर दिया है और अब वे भाजपा नेताओं के निशाने पर हैं।

किसान महापंचायत के पक्ष में राहुल का ट्वीट :

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत ने सूबे समेत पूरे देश की राजनीति को गरमा दिया है। इस बीच आज सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत के पक्ष में अपने ट्विटर अकाउंट पर एक तस्वीर साझा करते हुए ट्वीट में लिखा- डटा है निडर है इधर है भारत भाग्य विधाता!

राहुल को पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करना पड़ रहा :

अब कांग्रेस सांसद राहुल गांधी द्वारा ट्विटर पर जो तस्‍वीर शेयर की गई है, उसे किसानों की पुरानी तस्वीर बताया जा रहा है और इसी को लेकर राहुल गांधी अब भाजपा नेताओं के निशाने पर है। इस दौरान बीजेपी के अमित मालवीय और भाजपा के प्रवक्‍ता संबित पात्रा ने जोरदार कटाक्ष कर उनपर पलटवार किया है। दरअसल, राहुल गांधी के इस ट्वीट के तुरंत बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने दावा किया कि, ''जो तस्वीर तस्वीर राहुल ने शेयर की है, वह काफी पुरानी है।'''' साथ उन्होंने लिखा- राहुल गांधी को किसान महापंचायत के लिए पुरानी तस्वीर का इस्तेमाल करना पड़ रहा है, यही बताता है कि किसान आंदोलन के नाम पर फैलाया गया प्रोपगेंडा काम नहीं कर रहा है।

ये पूरी तरह से राजनीतिक मामला है। जहां पर धार्मिक नारे लगाए जा रहे हैं, किसी को कोई शक नहीं है कि इसका मकसद क्या है।

भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय

राहुल गांधी ने भ्रम की राजनीति की है :

तो वहीं, भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के ट्वीट पर पलटवार करते हुुए कहा- राहुल गांधी ने फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर डाली। राहुल ने दूसरे के कंधे पर बंदूक रख कर चलाने की कोशिश की है। राहुल गांधी ने भ्रम की राजनीति की है। राहुल जमीन पर नहीं उतारते लेकिन ट्विटर पर भ्रम की राजनीति करते हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के पुराने फोटो को आज की तस्वीर बताया है, कोयल कभी अपना घोसला खुद नहीं बनाती है, अपने संगठन को अध्यक्ष विहीन रखना है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com