राज एक्सप्रेस। गुजरात सरकार द्वार गठित एसआईटी की रिपोर्ट में चौंकाने वाले खुलासों के बाद भाजपा ने कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है। बता दें, हाल ही में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi)और तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) पर आरोप लगाया है।
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने क्या कहा:
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि, "आप सभी जानते हैं कि गुजरात दंगे में जिस प्रकार से गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि को खराब करने, उन्हें अपमानित करने की चेष्टा उस समय की रूलिंग राजनीतिक पार्टी कांग्रेस ने की थी और अब समय के साथ धीरे-धीरे सच्चाई सामने आ रही है।"
सोनिया गांधी ने अहमद पटेल के जरिए गुजरात की छवि खराब करने की कोशिश की: पात्रा
संबित पात्रा ने कहा कि, "अहमद पटेल तो बस एक नाम है, जिसकी प्रेरक उनकी बॉस सोनिया गांधी थी। सोनिया गांधी ने अपने मुख्य राजनीतिक सलाहकार अहमद पटेल के जरिए गुजरात की छवि खराब करने की कोशिश की। उनके माध्यम से उन्होंने नरेंद्र मोदी का अपमान करने का प्रयास भी किया।"
सोनिया गांधी जी ने तीस्ता सीतलवाड़ को दी 30 लाख रुपए की पहली किश्त: संबित पात्रा
BJP प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि, "30 लाख रुपए की पहली किश्त जो सोनिया गांधी जी ने तीस्ता सीतलवाड़ को दिए और ये पैसे अहमद पटेल जी ने पहुंचाए थे और ये तो सिर्फ पहली किश्त थी, इसके बाद ना जाने कितने करोड़ों रुपए सोनिया गांधी जी ने नरेंद्र मोदी जी को बदनाम और अपमानित करने के लिए दिए होंगे।"
संबित पात्रा ने आगे कहा कि, "चोरी-चोरी, चुपके-चुपके रात के अंधेरे में ये सभी षड्यंत्रकारी संजीव भट्ट, तीस्ता सीतलवाड़, श्रीकुमार अहमद पटेल के घर पर मिले। उसके बाद कांग्रेस के बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं से मिले, सिर्फ इसलिए ताकि, वो गुजरात की सरकार को गिरा सकें और नरेंद्र मोदी की छवि को खराब कर सकें।"
आपको बता दें कि, संबित पात्रा ने यह बयान एसआईटी की रिपोर्ट आने के बाद दिया है। दरअसल, बीते दिन शुक्रवार को एसआईटी ने अपनी रिपोर्ट में दावा किया था कि सामाजिक कार्यकर्ता तीस्ता सीतलवाड़ को 2002 में गुजरात सरकार को अस्थिर करने के लिए कांग्रेस फंड मिला था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।