लद्दाख, भारत। लद्दाख में यहां एक तरफ भारत-चीन सीमा विवाद कम होता नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर राजनीति तेज हो रही है, विपक्ष के सवालों को दौर जारी है, तो वहीं भाजपा विपक्ष के जवावों पर पलटवार कर अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रही हैं।
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बीते दिन मंगलवार को लद्दाख में चीनी घुसपैठ को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से ट्विटर पर सवाल करते हुए ये पूछा था कि, क्या चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा कर लिया है? इसी को लेकर अब लद्दाख के भाजपा सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने भी अपने ट्विटर से ट्वीट साझा कर जवाब दिया है।
भाजपा सांसद जामयांग ने किया ट्वीट :
नामग्याल ने ट्वीट में लिखा- हां, चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है, लेकिन कांग्रेस के कार्यकाल में। सांसद का कहना है कि, उम्मीद है राहुल और कांग्रेस तथ्यों के आधार पर मेरे जवाब से संतुष्ट होंगे। साथ ही उन्होंने ये उम्मीद भी जताई कि, वे फिर से गुमराह करने की कोशिश नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने उन जगहों की लिस्ट दी जो उनके मुताबिक, कांग्रेस के शासनकाल में गंवा दी गईं। इसमें अक्साई चिन से लेकर पैंगनक और चबजी घाटी, दूम चेले जैसे इलाकों का उदाहरण दिया है।
इसके अलावा बीजेपी सांसद जामयांग सेरिंग नामग्याल ने अपने ट्वीट में 3 तस्वीरें की शेयर की, जिसमें से एक में उनका जवाब था और दूसरे में देमचोक घाटी की एक तस्वीर। साथ ही अपने इस ट्वीट में उन्होने ये दावा भी है कि, इन इलाकों पर कांग्रेस के वक्त में चीन ने कब्जा कर लिया।
1962 में कांग्रेस राज के दौरान अक्साई चिन (37,244 किलोमीटर)।
यूपीए राज में 2008 तक चुमूर इलाके के तिया पैंगनक और चाबजी घाटी (250 मीटर लंबाई)
यूपीए काल में 2008 में चीनी सीना ने देमजोक में जोरावर किले को ध्वस्त किया और 2012 में PLA ने ऑब्जर्विंग पॉइंट बना लिया। 13 सीमेंटेड घरों के साथ चीनी/न्यू देमजोक/कॉलोनी बसी।
यूपीए राज में भारत ने दुंगटी और देमचोक के बीच दूम चेले (एंशियंट ट्रेड पॉइंट) को गंवाया।
नामग्याल के बाद राहुल ने फिर किया दूसरा ट्वीट :
वहीं, नामग्याल के इस ट्वीट के कुछ देर बाद ही एक फिर राहुल गांधी ने अपने ट्विटर से दूसरा ट्वीट साझा कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आड़े हाथ लिया। इस ट्वीट में राहुल गांधी ने लिखा- 'चीनी घुस आए और लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा कर लिया, इस बीच, पीएम बिल्कुल चुप हैं और सीन से गायब हो गए हैं।'
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।