PM मोदी को 'जहरीले सांप' की तरह बताने पर भाजपा ने खड़गे को लताड़ा
PM मोदी को 'जहरीले सांप' की तरह बताने पर भाजपा ने खड़गे को लताड़ा Social Media

PM मोदी को 'जहरीले सांप' की तरह बताने पर भाजपा ने खड़गे को लताड़ा और दिया यह जवाब...

कर्नाटक में चुनाव का प्रचार के चलते आज कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया, जिसपर भाजपा ने पलटवार कर यह जवाब दिया...
Published on

कर्नाटक, भारत। कर्नाटक के आगामी विधानसभा चुनाव में राजनीतिक पार्टियों के नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। एक तरफ भाजपा इस राज्‍य की सत्‍ता को दोबारा आना, तो वहीं कांग्रेस के लिए चुनाव जीतना एक चुनौती बनी हुई है। ऐसे में चुनाव का प्रचार किया जा रहा है। इसी कड़ी में अब आज गुरुवार को कर्नाटक के कलबुर्गी में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एक सभा के दौरान आपत्तिजनक बयान दिया है।

प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है :

दरअसल, कलबुर्गी में सभा को संबोधित करते वक्‍त कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह आपत्तिजनक बयान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिया और उन्‍हें जहरीले सांप की तरह बताया है। उन्‍होंने कहा है कि, प्रधानमंत्री मोदी 'जहरीले सांप' की तरह है, आप सोचेंगे कि यह जहर है या नहीं। यदि आप इसे चखेंगे, तो आपकी मौत हो जाएगी...

मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा का जवाब :

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा किए गए इस बयान पर अब भाजपा आगबबूला हो गई है, उनके इस बयान की निंदा की है। इस दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर भाजपा प्रवक्ता अमित मालवीय की ओर से ट्वीट जारी कर जमकर लताड़ा गया। इस दौरान उन्‍होंने अपने ट्वीट में मल्लिकार्जुन खड़गे के वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, अब कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने प्रधानमंत्री मोदी को बताया 'जहरीला सांप'... सोनिया गांधी के 'मौत का सौदागर' से जो शुरू हुआ और उसका अंत कैसे हुआ, हम जानते हैं, कांग्रेस लगातार नई गहराईयों में उतरती जा रही है। हताशा से पता चलता है कि कांग्रेस कर्नाटक में जमीन खो रही है और इसे जानती है।

विवाद होने के कुछ देर बाद मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी यह सफाई :

हालांकि, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा अपने इस आपत्तिजनक बयान पर विवाद होने के कुछ देर बाद ही सफाई भी पेश कर दी है। उन्‍होंने कहा है कि, मैंने उनके (पीएम मोदी) बारे में यह बात नहीं की। मैं व्यक्तिगत बयान नहीं देता। मेरे कहने का मतलब है कि उनकी विचारधारा सांप की तरह है, अगर आप चाटने की कोशिश करेंगे तो मौत होनी तय है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com