हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी गठबंधन की सरकार है और गठबंधन में ही बेहतर तरीके से चुनाव लड़ा जाएगा। बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर दौरे की बात करने पर उन्होंने कहा कि वे पूरे हरियाणा में आना-जाना करते हैं और बरोदा भी हरियाणा में है। वहां भी जाना होता है। इससे लोगों की समस्या देखता हूं, समाधान का प्रयास किया जाता है। लोगों से बातचीत कर जानकारी मिलती है कि वे सरकार के बारे में क्या सोचते हैं।
हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए आगे कहा कि जहां तक बरोदा उपचुनाव की बात है तो जब चुनाव आएगा तो उसे भी मजबूती के साथ लड़ा जाएगा। यह अहम बयान उन्होंंने सोनीपत में खानपुर स्थित महिला मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल के दौरे के दौरान दिया।
बता दें कि यहां से कांग्रेस के विधायक श्रीकृष्ण हुड्डा का निधन होने से आगामी कुछ महीनों में उपचुनाव होना है। हरियाणा राज्य बनने के बाद जाट बाहुल बरोदा विधानसभा क्षेत्र में कभी उपचुनाव नहीं हुआ। इस उपचुनाव के नतीजे आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि प्रदेश की जनता का विश्वास सरकार में है या फिर अगली विधानसभा चुनाव में वह बदलाव चाहते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।