पटना, बिहार। बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, इसके बावजूद बिहार में रोजाना शराब तस्करी के नए मामले सामने आ रहे हैं। सरकार के सख्त होने के बाद भी यहां बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की जा रही है। बिहार में लगातार अवैध या जहरीली शराब पीने से मौतों के मामले सामने आ रहे हैं। जिसको देखते हुए लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की है। ताकि जहरीली शराब के सेवन से होने वाली मौतों को रोका जा सके। पासवान ने इस बारे में राज्यपाल फागू चौहान को पत्र भी लिखा है।
चिराग पासवान ने कहा:
चिराग पासवान ने इस बारे में बात करते हुए कहा, उनकी पार्टी ने राज्यपाल चौहान को पत्र लिखकर राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की सिफारिश करने का आग्रह किया है। ताकि अवैध शराब के सेवन से होने वाली और मौतों को रोका जा सके। उन्होंने कहा कि, बिहार में हो रहे अवैध शराब से मौतों को रोकने के लिए यह बहुत ही जरूरी है। राज्य के सारण जिले में इसी सप्ताह कथित तौर पर जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है और कई गंभीर हालत में है। राज्य में कठोर शराबबंदी कानून के बावजूद अवैध या विषाक्त शराब से मौतें हैरान करने वाली हैं।
सारण जिले में 5 लोग पाए गए मृत:
बता दें कि, हाल ही में कुछ दिनों पहले बिहार के सारण जिले में संदिग्ध हालत में 5 लोग मृत पाए गए, जबकि कई अन्य को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना को लेकर ऐसी आशंका जताई जा रही है कि, यह मामला नकली शराब के सेवन का हो सकता है। मृतकों में कुछ के परिवारों ने मौत के लिए शराब को दोषी ठहराया है।
वहीं चिराग पासवान ने इस मामले को लेकर सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि, वह जान-बूझकर पेगासस, जाति जनगणना, जनसंख्या नियंत्रण बिल और विशेष दर्जा जैसे मुद्दे उठाते हैं, जिस पर भाजपा का रुख पहले से ही स्पष्ट है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।