चन्होनी शियारपुर। पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने कहा है कि नशे के कारण अपने बच्चे गंवाने वाले परिवार इस पाप के लिए बादलों, केजरीवाल और कैप्टन अमरिंदर सिंह को कभी भी माफ नहीं करेंगे।
आज महाराणा प्रताप सरकारी कालेज का उद्घाटन करने के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि बादल, भाजपा, कैप्टन और केजरीवाल ये सभी पंजाब के दोषी हैं क्योंकि इन्होंने राज्य में नशे को संरक्षण दिया है। सत्ता में रहते हुये बादलों, भाजपा और कैप्टन ने नशे की तस्करी में लगे लोगों को बचाने का काम किया जबकि अकाली नेता बिक्रम मजीठिया से बिना शर्त माफी माँग कर केजरीवाल ने पंजाबियों की पीठ में छुरा घोंपा है। सत्ता वापसी पर कांग्रेस पंजाब से नशे का सफाया करके रहेगी और इस दिशा में कानून ने अपना काम करना शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बादलों और कैप्टन सिंह जैसे अमीर लोगों ने सत्ता में रहते प्रदेश की संपदा को गलत तरीके से हथियाने का काम किया है। ये लोग जब भी सत्ता में होते हैं तो बेरहमी से सरकारी खजाने की लूट होने देते हैं। उनकी सरकार ने इस बुरी प्रथा को बदला और करदाताओं का पैसा अब राज्य के लोगों की भलाई और राज्य की तरक्की पर खर्च होने लगा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की लोक समर्थकी नीतियों की कड़ी के अंतर्गत लोगों के 1500 करोड़ रुपए के बिजली बिलों के बकाए माफ किये गए हैं, घरेलू बिजली के रेट 3रुपए प्रति यूनिट सस्ते किये गए हैं, ग्रामीण क्षेत्रों में जल सप्लाई स्कीमों की मोटरों के 1200 करोड़ रुपए के बकाए माफ किये गए हैं और आगे के लिए पानी का मासिक बिल केवल 50 रुपए कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि उनका मुख्य एजेंडा लोगों को साफ सुथरा, पारदर्शी और जवाबदेह प्रशासन उपलब्ध करवा के पंजाब को देश का सबसे अग्रणी राज्य बनाना है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।