बिहार: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के लिए वोटों की गिनती जारी है, अभी फाइनल रिजल्ट नहीं आया है। हालांकि, अब तक चुनाव की काउंटिंग में NDA बढ़त बनाए हुए है और बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। ऐसे में बिहार में जीत को लेकर आश्वस्त बीजेपी नेताओं की प्रतिक्रिया आने का दौर शुरू हो गया है। हाल ही में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट के जरिए ये बात कही है।
बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट में लिखा :
बिहार चुनाव के रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलता देख केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने महागठबंधन पर तंज़ कसा है। दरअसल, बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो ने ट्वीट में लिखा- तेजस्वी ने राहुल गांधी को कॉल किया और कहा- MGB(महागठबंधन)= मर गए भाई! और मैं ये बात बहुत गंभीरता से कह रहा हूँ। जेल और बेल वाले लोग यह सोचने की हिम्मत कैसे कर सकते हैं कि बिहार सब भूल गया होगा? आखिरकार ये सब उन्होंने जमीन पर झेला।
इसके अलावा अगले ट्वीट में बाबुल सुप्रियो ने कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा, ''कांग्रेस एक ऐसे नेता के साथ है, जिसकी राजनीतिक विचारधारा झूठ और छल की है, उसे संभवत: 25 सीट भी नहीं मिलेगी।''
नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे :
बिहार विधानसभा चुनाव के शुरुआती रुझानों पर बीजेपी के कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हमें पहले से ही विश्वास था कि एनडीए की सरकार बनेगी, एग्ज़िट पोल ने समाज में दुविधा डाल दी थी, जिस तरह से रुझान हैं ये तय है कि नीतीश जी फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे।
बता दें, चुनाव आयोग ने बिहार की सभी 243 सीटों के रुझान दे दिए हैं। इसमें एनडीए 127 सीटों पर आगे है, इसमें से बीजेपी 73, जेडीयू 47, विकासशील इंसान पार्टी 7 पर आगे है। वहीं महागठबंधन 100 सीटों पर आगे है। इसमें आरजेडी 61, कांग्रेस 20, लेफ्ट 19 पर आगे है। बीएसपी 1, AIMIM 3, LJP 5, 7 सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।