उत्तर प्रदेश। बीजेपी के बेहतर प्रदर्शन को देखते हुए बीजेपी के कार्यालयों में उत्साह का माहौल बना हुआ है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाना शुरू कर दिया है। रंगों के साथ होली खेली जा रही है। अभी तक जो भी रुझान दिख रहे हैं उसके अनुसार भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत से सरकार बनाने जा रही है। इस बीच बीजेपी सांसद रवि किशन (Ravi Kishan) ने नेहा सिंह राठौर के 'यूपी में का बा' गाने का करारा जवाब देते हुए विपक्ष पर प्रहार किया है। वहीं भाजपा नेता रमन सिंह (Raman Singh) ने भी बयान दिया है।
रवि किशन ने कही यह बात:
गोरखपुर के सांसद और भाजपा नेता रवि किशन ने उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत पर मिठाई बांटी। वहीं रवि किशन ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि, "मोदी जी ने पार्टी कार्यकर्ताओं और मंत्रियों को हमेशा जमीन पर काम करने की सीख दी है और यह जीत उसी का नतीजा है, यह राम राज्य की शुरुआत है।"
गोरखपुर में बोले रवि किशन:
गोरखपुर से भाजपा सांसद रवि किशन ने कहा कि, "विपक्ष के लिए कहना चाहूंगा, "ना साइकिल, ना हाथी, ना हाथ बा...उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ बा।"
रवि किशन ने आगे कहा कि, "उत्तर प्रदेश की जनता ने सोच लिया कि राम राज्य लाना है और राम राज्य की शुरूआत हो गई है। एक नया उत्तर प्रदेश, एक नया भारत उस दिशा में प्रदेश की जनता ने भविष्य चुना है।"
नेता रमन सिंह ने कही यह बात:
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता रमन सिंह ने कहा कि, "उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार में योगी जी ने कानून व्यवस्था को सुधारा, माफिया राज को समाप्त किया, महिलाओं को सुरक्षा का माहौल दिया। इसका परिणाम है कि, पूरे उ.प्र. में भाजपा प्रचंड बहुमत की तरफ बढ़ रही है।"
बुलडोजर के आगे कुछ नहीं आ सकता: हेमा मालिनी
वहीं उत्तर प्रदेश के मथुरा से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने कहा, "हमें पहले से ही पता था कि हमारी सरकार बनेगी। हमने विकास के हर पहलू के लिए काम किया है, यही वजह है कि जनता हम पर भरोसा करती है। बुलडोजर के सामने कुछ भी नहीं आ सकता, क्योंकि यह एक मिनट में सब कुछ खत्म कर सकता है, चाहे साइकिल हो या कुछ और।"
उन्होंने आगे कहा, "महंगाई आगे पीछे होती रहती है, कोई भी सरकार आती है तो, मुद्दा ये है कि महिलाओं को सुरक्षा दे रहें हैं या नहीं, महिलाएं पिछली सरकार में काफी परेशान थी। अब महिलाएं हर क्षेत्र में सुरक्षित हैं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।