कांवड़ियों पर फूल बरसाने पर भड़के ओवैसी- भाजपा सबके साथ समान व्यवहार करें भेदभाव ना करें
दिल्ली, भारत। नेताओं की बयानबाजी से राजनीतिक पारा आज कुछ ज्यादा ही गरमाया हुआ दिख रहा है। किसी न किसी बात पर विपक्ष भाजपा को घेरे हुए है। अब उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कांवड़ियों पर फूल बरसाए जाना भी रास नहीं आया। इस दौरान AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने इस मामले पर भड़के और सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला है।
कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से फूल बरसा रहे हैं :
दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा कई जगहों पर कांवड़ियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया, उन पर फूल की बरसाए गए। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हेलीकॉप्टर से कांवड़ यात्रा का निरीक्षण किया एवं कांवड़ियों के गर्मजोशी से किए गए स्वागत को लेकर AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी ने कहा- कांवड़ यात्रा पर आप टैक्स पेयर के पैसों से हेलीकॉप्टर से फूल बरसा रहे हैं। पुलिस के ऑफिसर उनके पैरों की मालिश कर रहे हैं। गाजियाबाद में आपने लोहार की दुकान को बंद करवा दिया। मेरठ के एक पुलिस स्टेशन में एक मुसलमान ऑफिसर का आपने नाम हटवा दिया।
भाजपा सबके साथ समान व्यवहार करें भेदभाव ना करें :
इतना ही नहीं बल्कि असदुद्दीन ओवैसी द्वारा आगे यह भी कहा गया है कि, ''अगर कोई चंद मिनट के लिए नमाज़ पढ़ता है तो पब्लिक पॉलिसी डिस्टर्ब हो रही है। मैं भाजपा से कहता हूं कि, आप सबके साथ समान व्यवहार करें भेदभाव ना करें। अगर सबका साथ सबका विकास है तो हम पर फूल नहीं चढ़ाते हमारे घरों पर बूलडोजर चढ़ा देते हैं।''
बता दें कि, जैसे मुस्लिम लोग हज के लिए जाते हैं, उसी तरह हिंदू धर्म के लोग श्रावण के इस पवित्र महीने में कांवड़ लेने जाते हैं और वहां से पवित्र जल लेकर आते है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रावण माह में चल रही कांवड़ यात्रा के चलते शिव भक्तों के कुशल आवागमन के लिए की गई व्यवस्था का हवाई निरीक्षण कर अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि, ''पवित्र कांवड़ यात्रा के दौरान भक्तों और आम नागरिकों को किसी तरह की परेशानी न हो।”
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।