राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवारSocial Media

राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार- पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है

फोन में पेगासस होने का आरोप लगाने के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार कर राहुल गांधी को उनके पेगासस वाले बयान पर तगड़ा जवाब दिया है।
Published on

दिल्‍ली, भारत। देश की राजनीति में पेगासस के मामले पर राजनीति थोड़ी ठंडी ही पड़ी थी कि, विपक्ष के मुख्‍य नेता और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस मामले पर अपने विचार व्यक्त कर एक बार फिर राजनीति गरमा दी है। दरअसल, विदेश दौर पर राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए बड़ी संख्या में राजनेताओं के फोन में पेगासस का आरोप लगाया था, जिस पर अब केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी के पेगासस वाले बयान पर यह तगड़ा जवाब दिया है।

पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है :

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपने बयान में कहा, मेरे फोन में भी पेगासस था, उनके इस बयान पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस अंदाज में पलटवार किया और कहा- पेगासस कहीं और नहीं बल्कि उनके दिमाग में बैठा है... पेगासस पर राहुल गांधी की क्या मजबूरी थी कि उन्होंने अपना फोन जमा नहीं करवाया। उन्होंने और अन्य नेताओं ने अपना फोन क्यों नहीं जमा करवाया।

देश को बार-बार बदनाम करने की ये कोशिश, जो विदेशी धरती से होती है, ये अपने आप में प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है कि कांग्रेस का एजेंडा क्या है?

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर

कैंब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारतीय लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए कहा- बड़ी संख्या में राजनीतिक नेताओं के फोन पर पेगासस होता है। मेरे पास अपने फोन पर पेगासस था। मुझे खुफिया अधिकारियों द्वारा बुलाया गया है जो कहते हैं कि कृपया सावधान रहें कि आप फोन पर क्या बोलते हैं क्योंकि हम रिकॉर्ड कर रहे हैं, इसलिए हम लगातार दबाव महसूस करते हैं। विपक्ष के खिलाफ मामले दर्ज हैं। मेरे खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जो आपराधिक मामलों के तहत नहीं होने चाहिए।

राहुल के बयान पर अनुराग ठाकुर का पलटवार
भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताते हुए बोले राहुल गांधी- मेरे फोन में था पेगासस

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com