भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है: अनुराग ठाकुर
नई दिल्ली, भारत। आबकारी नीति मामले में सीबीआई (CBI) ने आज दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आवास सहित दिल्ली-एनसीआर में 21 स्थानों पर छापे मारे हैं। इसको लेकर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कही यह बात:
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आम आदमी पार्टी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि, "भ्रष्टाचारी जितना मर्जी ईमानदारी का चोला पहन ले वह भ्रष्टाचारी ही रहता है। जिस दिन CBI को जांच दी उसी दिन शराब नीति वापस ली। अगर शराब नीति में कोई घोटाला नहीं था, तो उसको वापस क्यों लिया? यह शिक्षा नहीं शराब की बात हो रही है। जनता को मूर्ख न समझे।"
उन्होंने आगे कहा कि, "सत्येंद्र जैन जब भ्रष्टाचार में जेल गए आपने तब भी उनको बर्ख़ास्त नहीं किया। वह कहते हैं उनकी याददाश्त चली गई है। एक्साईज मंत्री एक्सक्यूज मंत्री तो बन गए हैं, लेकिन मैं आशा करता हूं कि, कहीं उनकी भी याददाश्त न चली जाए।"
मनीष सिसोदिया को लेकर कही यह बात:
बीजेपी सांसद परवेश वर्मा ने एक्साइज पॉलिसी मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया पर सीबीआई के छापे पर बोलते हुए कहा, "इसके लिंक तेलंगाना से जुड़े हुए हैं। होटल बुक किए गए, रेस्तरां मनीष सिसोदिया सौदों को तोड़ने के लिए गए... मुझे लगता है कि, 10-15 प्राइवेट खिलाड़ी हैं, सरकार के लोग और मनीष सिसोदिया।"
बता दें कि, आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है। मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। वहीं, इस मामले पर बोलते हुए AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि, "हम CBI का स्वागत करते हैं। प्रधानमंत्री जी के पास CBI के अलावा ED और IT भी है, उनका भी स्वागत करते हैं। पहली बार CBI का मामला दर्ज़ नहीं हुआ है। CBI के छापे पहले भी हुए हैं मगर सवाल ये है कि, इनको मिला क्या? अगर किसी भी मामले में कुछ मिला हो तो बताएं।"
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।