उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो 300 यूनिट बिजली मुफ्त देंगे: अखिलेश यादव
उत्तर प्रदेश, भारत। उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में नेताओं द्वारा राज्य में अपनी-अपनी सरकारों के सत्ता में आने का दावा किया जा रहा है, साथ ही कई बड़े चुनावी वादे किए जारहे हैं। अब आज मंगलवार को समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह बड़ा ऐलान किया है।
उनकी पार्टी बनी तो लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी :
सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राज्य के लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने का ऐलान करते हुए कहा कि, ''उनकी पार्टी की यूपी में सरकार बनी तो लोगों को बिजली मुफ्त दी जाएगी। अखिलेश ने चुनाव से ठीक पहले बड़ा दांव खेला है। समाजवादी पार्टी कल से इसका अभियान चलाने जा रही है कि, जो लोग 300 यूनिट फ्री बिजली चाहते हैं वह लोग रजिस्ट्रेशन करें और फॉर्म भरे।''
इस दौरान अखिलेश यादव ने यह अपील भी की है कि, ''जिनके पास वर्तमान में घरेलू कनेक्शन है उनके बिजली बिल पर जो नाम लिखकर आता है। वही नाम लिखवाए, जिनके पास अभी घरेलू बिजली कनेक्शन नहीं है और जो भविष्य में लेने वाले हैं वह लोग आधार कार्ड और राशन कार्ड में लिखा नाम ही लिखवाएं।''
300 यूनिट फ्री बिजली देने का अभियान कल से शुरू होने जा रहा है अपना नाम लिखवाए 300 यूनिट फ्री बिजली पाएं।
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव
इसके अलावा अखिलेश ने आज की अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधे बिना रहे रहे, उन्होंने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि, ''बीजेपी ने सबसे ज्यादा दागी लोगों को टिकट दिया है।''
UP में 7 चरणों में होंगे विधानसभा चुनाव :
बता दें कि, इस बार UP में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इसके अलावा 10 मार्च को नतीजे आएंगे। यहां देखें UP में किस-किस तारीख को हैं मतदान-
पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा।
दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा।
तीसरे चरण का मतदान 20 फरवरी को होगा।
चौथे चरण का मतदान 23 फरवरी को होगा।
पांचवे चरण का मतदान 27 फरवरी को होगा।
छठे चरण का मतदान 3 मार्च को होगा।
सातवें चरण का मतदान 7 मार्च को होगा।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।