बुलडोजर से अखिलेश को हो रहा दर्द : सिद्धार्थनाथ

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों को पनाह देने वाली समाजवादी पार्टी को बुलडोजर रास नहीं आ रहा है।
बुलडोजर से अखिलेश को हो रहा दर्द : सिद्धार्थनाथ
बुलडोजर से अखिलेश को हो रहा दर्द : सिद्धार्थनाथSocial Media
Published on
Updated on
2 min read

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री एवं प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा कि अपराधियों को पनाह देने वाली समाजवादी पार्टी को बुलडोजर रास नहीं आ रहा है। श्री सिंह ने मंगलवार को कहा कि माफियाओं पर बुलडोजर चलने से आम जनता तो खुश है लेकिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को परेशानी हो रही है।

सपा में माफिया सरकार चलाते थे जबकि योगी सरकार में अपराधी यूपी छोड़कर भाग रहे हैं। साढ़े चार सालों में पूरे देश में अपराधियों पर सबसे अधिक कार्रवाई यूपी में की गई है। माफियाओं की 1800 करोड़ रूपए से अधिक की सम्पत्ति जब्त की गई। कोई भी अपराधी क्राइम करने से पहले 100 बार सोचता है।

उन्होंने कहा कि भाजपा में हर कार्यकर्ता का सम्मान है। अखिलेश यादव शायद भूल गए कि 2017 में गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री योगी आदित्याथ ने एक आम कार्यकर्ता के घर जमीन पर बैठकर भोजन किया था। एसी कमरे में बैठक कर ट्वीट करने वाले अखिलेश कभी किसी आम कार्यकर्ता के घर गए हो तो जवाब दें।

श्री सिंह ने कहा कि भाजपा इकलौती ऐसी पार्टी है, जहां पर छोटे से छोटे कार्यकर्ता का सम्मान किया जाता है। सम्मान की बात अखिलेश यादव कर रहे हैं जो स्वयं अपने पिता व चाचा का सम्मान नहीं करते। पूरा यूपी सपा परिवार की अंधरुनी कलह के बारे में जानता है। अखिलेश पहले अपने घर के मामले शांत करें, फिर यूपी की फिक्र करें।

उन्होंने कहा कि योगी सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में सबसे अधिक काम किया है। 200 करोड़ रुपए की लागत से लखनऊ में अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। इसके अलावा योगी सरकार यूपी में पहला आयुष विश्वविद्यालय और मेरठ में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के नाम पर खेल विश्वविद्यालय बनाने जा रही है। प्रयागराज व सहारनपुर में भी विश्वविद्यालयों का निर्माण कार्य चल रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com