जहांगीरपुरी हिंसा पर बोले असदुद्दीन ओवैसी- तमाशा देखने के लिए बैठी थी पुलिस
राज एक्सप्रेस। दिल्ली के जहांगीरपुरी (Jahangirpuri) में हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti) के दिन हुई हिंसा को लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। जहांगीरपुरी हिंसा मामले को लेकर एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने सोमवार को जमकर हमला बोला है। असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, पुलिस एकतरफा कार्रवाई कर रही है। उन्होंने हिंसा के लिए दिल्ली सरकार और केंद्र की मोदी सरकार को जिम्मेदार बताया।
असदुद्दीन ओवैसी ने कही यह बात:
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "आज दिल्ली पुलिस के कमिश्नर ने खुद ये कहा है कि जहांगीरपुरी में जो जुलूस निकाला गया वो बिना इजाजत के निकाला गया। जब जुलूस निकाला जा रहा था तब पुलिस क्या कर रही थी? पुलिस तमाशा देखने के लिए बैठी थी? और जुलूस में हथियारों की क्या जरूरत थी?"
पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आती है: ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "सांप्रदायिक हिंसा उस वक्त ही होती है जब सरकार चाहती है, जब सरकार नहीं चाहती है तब नहीं होती है। तो यहां पर भी सरकार ने सांप्रदायिक हिंसा होने दी। सरकार के सामने सब कुछ हो रहा है, जिसकी पूरी जिम्मेदारी मोदी सरकार पर आती है।"
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि, "जितने भी लोग पावर में हैं, जो राज्यों के मुख्यमंत्री हैं चाहे वो कांग्रेस के हो या बीजेपी के हो या किसी भी अन्य पार्टी के हो अगर वो ये तय कर चुके हैं कि, मुसलमान ही जिम्मेदार हैं, तो इंसाफ कभी नहीं हो सकता है।"
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि, "अगर आप सच में इंसाफ चाहते हैं, तो जांच आयोग लगाइए और फिर पता करिए कि, ऐसा क्यों हो रहा है। मैं तो हमेशा से जांच आयोग की मांग कर रहा हूं।"
दिल्ली के जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के अवसर पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान हिंसा हुई थी। दिल्ली जहांगीरपुरी हिंसा मामले पुलिस ने कई लोगों को गिरफ्तार किया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।