पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव के बयान पर अब्बास नकवी का पलटवार

उत्‍तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने जबाव देते हुए कहा- अखिलेश यादव ने गलत कहा है...
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव के बयान पर नकवी का पलटवार
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर अखिलेश यादव के बयान पर नकवी का पलटवारSyed Dabeer Hussain - RE
Published on
2 min read

उत्‍तर प्रदेश, भारत। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शुभारंभ करने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर फीता काट दिया और इस दौरान पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट से तस्‍वीरे शेयर किया। इसके बाद केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने अखिलेश यादव के ट्वीट का जवाब दिया है।

फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम :

दरअसल, सुल्तानपुर में साइकल लेकर पहुंचे सपा कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक उद्घाटन किया, जिसकी तस्वीरें सपा के प्रमुख अखिलेश यादव ने शेयर करते हुए इस अंदाज में अपनी प्रतिक्रिया दी और अपने ट्वीट में लिखा- फ़ीता आया लखनऊ से और नयी दिल्ली से कैंची आई सपा के काम का श्रेय लेने को मची है ‘खिचम-खिंचाई’ आशा है अब तक अकेले में बैठकर लखनऊवालों ने ‘समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे’ की लंबाई का आँकड़ा रट लिया होगा। सपा ‘बहुरंगी पुष्पवर्षा’ से इसका उद्घाटन करके एकरंगी सोचवालों को जवाब देगी।

इसके अलावा अखिलेश यादव ने पहले आरोप लगाते हुए यह बात कही कि, ''सुलतानपुर में सपा नेताओं के घर पर पुलिस घूमने लगी है। रास्ते में बोल्डर लगाकर कनेक्टिंग रोड ब्लॉक की जा रही है। बोल्डर रखने वाले रास्ते क्या बनाएंगे। भाजपा का बस चले तो हमें पार्टी कार्यालय से निकलते ही गिरफ्तार कर ले। एक्सप्रेस-वे की गुणवत्ता से समझौता किया गया है। रफ्तार बढ़ाने पर लोगों के कमर में दर्द होने लगेगा।''

नकबी बोले- अखिलेश यादव ने गलत कहा है :

तो वहीं, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश यादव द्वारा ट्वीट के जरिए दिए गए इस बयान को लेकर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने पलटवार करते हुए कहा- अखिलेश यादव ने ग़लत कहा है उन्हें कहना चाहिए था उत्तर प्रदेश की धरती उनके परिवार ने बनाई है। उनकी महरबानी से उत्तर प्रदेश के लोग धरती पर चल रहे हैं। इन्हें कांग्रेस की बीमारी लग गई है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com