मुफ्त बिजली के लिए 30 दिन में 10 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन : आप

उत्तराखंड में सत्ता में आने पर 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा के बाद आप द्वारा किये जा रहे रजिस्ट्रेशन में पिछले 30 दिनों में 10,08405 व्यक्तियो ने अपने नाम लिखाये हैं।
मुफ्त बिजली के लिए 30 दिन में 10 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन : आप
मुफ्त बिजली के लिए 30 दिन में 10 लाख ने कराया रजिस्ट्रेशन : आप Syed Dabeer Hussain - RE
Published on
Updated on
2 min read

देहरादून। उत्तराखंड में सत्ता में आने पर तीन सौ यूनिट निःशुल्क (मुफ्त) बिजली देने की घोषणा के बाद आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा किये जा रहे पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) में पिछले तीस दिनों में दस लाख आठ हजार चार सौ पांच (10,08405) व्यक्तियों ने अपने नाम लिखाये हैं।

आप के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी सेवानिवृत्त कर्नल अजय कोठियाल ने शनिवार को यह दावा किया। स्थानीय पार्टी कार्यालय में संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि बिजली के मुद्दे पर वह भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों को खुली बहस की चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को चुनौती दी कि अगर उन्हें वास्तव में राज्य के नागरिकों को मुफ्त बिजली देने की चिंता है तो वह सबसे पहले अपने सत्तासीन राज्य पंजाब, जहां के वह स्वयं प्रभारी हैं, के नागरिकों को यह सुविधा दें।

श्री कोठियाल ने राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर आरोप लगाया कि वह पहले लोगों को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात करती है, लेकिन अगले ही दिन इस वादे से मुकर जाती है। इसी तरह कांग्रेस के नेता भी कभी 100 तो कभी 200 यूनिट बिजली देने की बात करते हैं लेकिन पार्टी का इस पर कोई साफ स्टैंड नहीं है। उन्होंने कहा कि आप ने मुफ्त बिजली गारंटी योजना के तहत रजिस्ट्रेशन किया है। इतनी कम अवधि में इतने ज्यादा रजिस्ट्रेशन से स्पष्ट है कि उत्तराखंड की जनता आम आदमी पार्टी और उनके गारंटी पर भरोसा जता रही है।

रिटायर कर्नल कोठियाल ने कहा कि मुफ्त बिजली कोई 'खैरात' नहीं बल्कि उत्तराखंड का 'हक' है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की नदियों पर बनने वाले बांधों से देशभर में बिजली मिल रही है तो उत्तराखंड को अपना हक क्यों नहीं मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस उत्तराखंड में देश का सबसे बड़ा टिहरी बांध है, उस उत्तराखंड की जनता मंहगी बिजली खरीदने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि टिहरी बांध निर्माण के लिए यहां के लोगों ने पहले अपने गांव, खेत-खलिहान खोए और अब महंगी बिजली की दोहरी मार सहने को मजबूर हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com