Social Etiquette के ये नियम दिलाएंगे आपको तरक्‍की और सम्‍मान
Social Etiquette के ये नियम दिलाएंगे आपको तरक्‍की और सम्‍मानSyed Dabeer Hussain - RE

Social Etiquette के ये नियम दिलाएंगे आपको तरक्‍की और सम्‍मान, आज से ही करें फॉलो

अगर आप लोगों के बीच अपना अच्‍छा इंप्रेशन बनाना चाहते हैं, तो सोशल एटिकेट्स के कुछ नियमों का पालन जरूर करना चाहिए। यहां जानिए इनके बारे में।
Published on

हाइलाइट्स :

  • सामाजिक शिष्‍टाचार के हैं कुछ नियम।

  • किसी को भी दो बार से ज्‍यादा कॉल न करें।

  • उधार मांगने से पहले वापस करें।

  • ऐसा कोई प्रश्न न करें, जिससे वह असहज हो जाए।

राज एक्सप्रेस। हम सभी एक सामाजिक प्राणी हैं। आए दिन हम अलग-अलग लोगों से मिलते जुलते हैं। पहली बार व्‍यक्ति हमारे बारे में क्‍या सोचता है, यह इस बात पर निर्भर करता है कि हमारा उनके साथ व्‍यवहार कैसा है। हम उनके सामने कैसे बाेलते हैं, कैसे बैठते हैं, कैसे बात करते हैं और भी ऐसी कई बातें हैं, जो इंप्रेशन बनाने के लिए बहुत मायने रखती हैं।

सोशल मीडिया पर एक पोस्‍ट वायरल हुई है, जिसमें सामाजिक शिष्‍टाचार के कुछ नियम बताए गए हैं। वैसे तो हम अपने जीवन में कई नियमों का पालन करते ही हैं, जैसे घर के नियम, ऑफिस के नियम, यातायात नियम, कानून के नियम। लेकिन कुछ ऐसे नियम भी हैं, जो अनकहे और अलिखित हैं। इनके बारे में आमतौर पर लोग नहीं जानते। जानते भी हैं, तो इन्‍हें फॉलो नहीं करना चाहते। लेकिन अगर आप हर किसी के बीच अपनी अच्‍छी छाप छोड़ना चाहते हैं, तो यहां बताए गए सोशल एटिकेट्स के रूल्स जरूर फॉलो करें।

दो बार से ज्‍यादा कॉल न करें

आमतौर पर किसी के फोन न उठाने पर व्‍यक्ति बार-बार कॉल करता है। लेकिन आपकी यह आदत सामाजिक शिष्‍टाचार के नियमों के खिलाफ है। नियम कहता है कि किसी को भी दो बार से ज्‍यादा कॉल न करें। अगर वो आपका कॉल नहीं उठा रहा, तो इसका मतलब है कि वो कहीं व्‍यस्‍त हैं।

उधार मांगने से पहले वापस करें

उधार लेकर समय पर न देने की आदत किसी भी रिश्‍ते में दूरी पैदा कर देता है। कई बार इसके कारण लोगों में इतना मनमुटाव बढ़ जाता है, कि एक दूसरे की शक्‍ल देखना भी पसंद नहीं करते। सही भी है। आपने जो पैसा उधार लिया है उसे उधार देने वाले व्यक्ति के याद आने या मांगने से पहले ही वापस कर दें। यह आपकी सत्यनिष्ठा और चरित्र को दर्शाता है।

किसी का फोन इस्‍तेमाल न करें

अक्‍सर होता है कि कोई दूसरा हमें अपने फोन में फोटो दिखाता है। देखते-देखते हम खुद ही फोटो को दाएं या बाएं स्वैप करने लगते हैं। यह गलत है, क्‍योंकि आपको नहीं पता, कि आगे कैसा फोटो आने वाला है। इसलिए सोशल बनें और एटिकेट्स को याद रखें।

किसी से नहीं पूछना चाहिए ये सवाल

अगर आपका कोई दोस्‍त या कलीग कहे कि उसका डॉक्‍टर से अपॉइंटमेंट है, तो ये कभी ना पूछें कि उसे क्‍या हुआ है। बल्कि कहें कि - “मुझे आशा है कि आप ठीक हैं”। हो सकता है वह आपको अपनी बीमारी के बारे में न बताना चाहे। अगर वह चाहता है कि आपको पता चले, तो वो आपके पूछे बिना ही सब बता देगा। लेकिन आप अपनी तरफ से ऐसा कोई प्रश्न न करें, जिससे वह असहज हो जाए।

उम्र और सैलरी न पूछें

कहते हैं कि पुरुषों से कभी उनकी सैलरी नहीं पूछनी चाहिए। लेकिन सोशल एटिकेट के नियम कहते हैं कि अगर लंबे समय बाद किसी से मिलने पर उससे उसकी उम्र और सैलरी पूछना गलत है। जब तक की वह खुद इस बारे में बात न करना चाहे।

थैंक्‍स कहें

कई लोग व्हाट्सएप पर अच्‍छा मैसेज पढ़ने के बाद भी कोई रिप्लाई या कमेंट करना जरूरी नहीं समझते। पर क्‍या आप जानते हैं कि यह अशिष्‍टता का प्रतीक है। सोशल एटिकेट का एक नियम यह भी है कि कोई भी अच्‍छा मैसेज पढ़ने के बाद थैंक्‍यू कहना चाहिए।

फोन न देखें

यदि आपका बॉस या कोई दोस्‍त आपके सामने बैठकर आपसे बात कर रहा है, तो अपने फोन को साइड में रख देना चाहिए। बातचीत करते समय फोन को बार-बार देखते रहना अशिष्‍टता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com