दिवाली पर सुरक्षित रहने के लिए सड़कों पर करें सेफ ड्राइविंग, जानें क्या करें, क्या नहीं
हाइलाइट्स :
दिवाली पर सड़कों पर ड्राइविंग करना मुश्किल होता है।
पटाखों के कारण वाहनों को खतरा।
ड्राइविंग करते वक्त खिड़कियां बंद रखें।
फायर एक्सटिंगुइशर हमेशा साथ रखें।
राज एक्सप्रेस। दिवाली साल का वह त्योहार है, जब हर कोई कामों में व्यस्त रहता है। इस त्योहार को लेकर लोगों का उत्साह कभी कम नहीं होता। रोशनी का यह त्योहार सभी के जीवन में खुशियां लेकर आता है। इस खुशी को हम अपने दोस्तों और परिवार के साथ बांटते हैं। लेकिन इस बीच हमारे लिए खुद की सुरक्षा करना भी जरूरी है। खासतौर से जिन लोगों के पास कार है, उन्हें इन दिनों जरा सावधान रहना चाहिए। दिवाली के दौरान गाड़ी चलाते समय आपको ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ सकती है। क्योंकि सड़कों पर जगह-जगह पटाखे चलते हैं, जिससे ड्राइविंग चुनौतीपूर्ण हो जाती है। पटाखों के कारण यात्री और वाहनों को खतरा रहता है। यहां तक कि एक छोटी सी गलती भी गंभीर दुर्घटना का कारण बन सकती है। आप किसी को ऐसा करने से रोक नहीं सकते, लेकिन खुद सावधानी जरूर बरत सकते हैं। इस दिवाली सड़कों पर कार चलाते समय यहां बताई गई कुछ बातों का खास ध्यान रखें और जानें कि ड्राइविंग करते वक्त क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
फर्स्ट एड किट साथ रखें
दिवाली पर लोग सड़क पर पटाखे चलाते हैं और जलने जैसी चोट लगने का खतरा बना रहता है। इसलिए, पटाखों के कारण लगने वाली किसी चोट के इलाज के लिए अपनी कार में हमेशा एक फर्स्ट एड किट रखें। इसके लिए ज्यादा स्पेस की जरूरत नहीं है और इमरजेंसी के दौरान यह बहुत काम आती है।
खिड़कियां बंद रखें
दिवाली के समय सड़कों पर जगह-जगह पटाखे फोड़े जाते हैं। आप कार से कहीं जा रहे हैं तो कार की खिड़कियां बंद रखें। इससे आप पटाखों से निकलने वाले धुएं और शोर से दूर रहेंगे। इसके अलावा पटाखा भी आपकी कार में नहीं घुस पाएगा।
फायर एक्सटिंग्यूशर साथ रखें
पटाखों के साथ आग लगने का खतरा भी बना रहता है। इसलिए, अपनी कार में पोर्टेबल फायर एक्सटिंग्यूशर रखना बेहतर है। अगर आप पटाखों के कारण किसी घटना के शिकार होते हैं, तो ये आपके बहुत काम आ सकता है।
कम स्पीड में कार चलाएं
दिवाली के दौरान, सड़क पर खूब लोग होते हैं। इसलिए आपको कार की स्पीड पर कंट्रोल रखना होगा। आपको सड़क पर पटाखे भी मिल सकते हैं। ऐसे में कम स्पीड में कार चलाते हुए किसी भी खतरे से बचना आसान हो जाएगा।
दूरी बनाए रखें
अगर आप सड़क पर किसी को पटाखा जलाते हुए देखें तो कुछ दूरी पर रुक जाना चाहिए। वरना आपकी कार को नुकसान हो सकता है। इसलिए अफसोस करने से बेहतर है कि सुरक्षित रहें।
बरतें सावधानी
कार को सेफ रखने का सबसे अच्छा तरीका बेसमेंट या कवर्ड एरिया में पार्क करना है। इस तरह, पटाखों के कारण आग लगने की दुर्घटना की संभावना कम हो जाती है।
कार पार्क करने के बाद कभी भी कार कवर का उपयोग नहीं करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि कार कवर फायर प्रूफ नहीं होते और पटाखों के कारण होने वाली छोटी सी चिंगारी से भी उनमें आग लग सकती है। इसलिए, कार कवर फायदे से ज्यादा नुकसान पहुंचा सकते हैं।
लोगों को अपनी कार के बोनट को रॉकेट या आकाश शॉट जैसे पटाखे जलाने के लिए टॉप या स्टैंड के रूप में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। यह पेंट को तो नुकसान पहुंचाता ही है साथ ही बोनट पर निशान भी छोड़ सकता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।