आखिर क्‍यों अपने पार्टनर को धोखा देते हैं लोग
आखिर क्‍यों अपने पार्टनर को धोखा देते हैं लोगRaj Express

आखिर क्‍यों अपने पार्टनर को धोखा देते हैं लोग, ये हैं इसकी 5 वजह

धोखे के कारण आए दिन हजारों रिश्‍ते रोज टूटते हैं। जो लोग पहले से ही प्यार भरे रिश्‍ते में बंधे हैं, वह अचानक से अपने पार्टनर को धोखा क्‍यों देते हैं, इसकी 5 संभावित वजह यहां बताई गई हैं।
Published on

राज एक्सप्रेस। बेइंतहा प्‍यार और शादी के बाद भी तमाम लोग धोखे का शिकार हो जाते हैं। कई बार हम अपने आसपास ही देखते हैं कि दो लोगों की जिंदगी हंसते खेलते बीत रही थी, लेकिन अचानक से एक पार्टनर ने धोखा दे दिया। ऐसे में धोखा खाने वाला साथी यही सोचता है कि ऐसा क्‍या हुआ होगा कि उसने मेरे साथ बेवफाई की। अक्‍सर प्‍यारा और सुंदर जीवनसाथी होने के बाद भी लोग अपने रिश्‍ते से मुंह मोड़ लेते हैं। यहां तक की शादी के कुछ सालों तक वे हर मोमेंट को शेयर करते हैं, इसके बाद अचानक से ऐसा क्या होता है, कि वह रास्‍ता भटक जाते हैं और धोखा देने की सोचते हैं। हालांकि, ऐसा करने वाले साथी को बिल्‍कुल अहसास नहीं होता, कि वे कुछ गलत कर रहे हैं। लोग ऐसा क्‍यों करते हैं, इसकी 5 वजह यहां बताई गई हैं।

आपका साथ इस रिश्‍ते से ऊब चुका है

रिश्‍ते में धोखा देने के लिए यह बहुत आम कारण है। सवाल ये है कि जिससे आप प्‍यार करते हैं, उससे कैसे बोर हो सकते हैं। फिर भी कुछ लोग होते हैं, जिनका उनके पार्टनर के साथ तालमेल नहीं बैठ पाता। कुछ सालों तक तो वह रिश्‍ता न चाहते हुए भी चला लेते हैं, लेकिन जब वह पूरी तरह से ऊब जाते हैं, तो पार्टनर को धोखा देते है।

रिश्ते में इंटीमेसी कम हो गई है

आखिरी बार आप कब एक दूसरे के साथ इंटीमेट हुए थे, क्‍या आपको याद है। इंटीमेसी एक ऐसी चीज है, जो आप दोनों के रिश्‍ते को जोड़कर रखती है। लेकिन कई कोशिशों के बाद भी आपके रिश्‍ते में इंटीमेसी कम होती जा रही है, तो यह खतरे की घंटी है। ऐसे में आप खुद अपने पार्टनर को कहीं और इंगेज होने का मौका दे रहे हैं।

प्‍यार कम होने लगे

ऐसी कई बातें हैं, जो शादी से पहले तक अच्‍छी लगती हैं, लेकिन बाद में पार्टनर की वही बातें बर्दाश्त नहीं होती। इसके चलते लड़ाई झगड़े बढ़ जाते हैं और दोनों के बीच प्‍यार कम हो जाता है। ऐसे में धोखा देने वाला पार्टनर हर वक्‍त इसी कोशिश में रहता है कि कैसे वह अपने पार्टनर को अपने जीवन से बाहर निकाल दे। इसके लिए उसे जो कुछ भी करना पड़े, वह पीछे नहीं हटता।

अटेंशन पाना चाहते हैं

रिश्‍ते में धोखा मिलने का मतलब है पार्टनर से पूरा अटेंशन न मिल पाना। जब उनका पार्टनर उन्‍हें अहमियत नहीं देता, तो वे बाहर दूसरे विकल्‍प तलाशते हैं। वे ऐसे लोगाें के करीब आना चाहते हैं, जो उन्‍हें पूरा अटेंशन दे और उनकी बात सुने।

दूसरे से संबंध बनाना

कई बार लोग खुद पर कंट्रोल नहीं कर पाते और कुछ परिस्थितियों में रिश्‍ते में होते हुए भी दूसरे से संबंध बना लेते हैं। या कह सकते हैं कि जब कोई तीसरा अन्‍य उनके करीब आना चाहता है, तो वह उससे भी इंकार नहीं कर पाते। ऐसा करते हुए वे भूल जाते हैं कि वह अपने पार्टनर के साथ चीट कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com